Coronavirus: बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के नये मामलों में कमी, रिकवरी रेट 78 फीसदी के पार

पश्चिम बंगाल में कोरोना अगस्त महीने में प्रतिदिन नये -नये रिकॉर्ड बना रहा था. राज्य से डरा देने वाले आकड़े सामने आ रहे थे, लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं वो राहत वाली हैं. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के नये मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2020 5:51 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना अगस्त महीने में प्रतिदिन नये -नये रिकॉर्ड बना रहा था. राज्य से डरा देने वाले आकड़े सामने आ रहे थे, लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं वो राहत वाली हैं. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के नये मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में गत 24 घंटे में 2,967 नये मामले सामने आये हैं. पर एक दिन में फिर 57 लोगों की मौत भी हुई है. ज्ञात हो कि रविवार को प्रदेश में 3,274 नये मामले सामने आये है. जो दैनिक संक्रमण का नया रिकॉर्ड है. इसी के साथ एक दिन में 57 लोगों की मौत भी हुई थी.

इन्हें लेकर राज्य में कुल 1,41,837 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कुल 2,851 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किये गये बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,285 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहें. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 1,11,292 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब प्रदेश में 27,694 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं बंगाल का रिकवरी रेट 77.78 से बढ़ कर 78.46 फीसदी हो चुका है. राज्य में संक्रमण का दर 8.88 फीसदी है.

वहीं एक दिन में 35,267 नमूने जाचे गये हैं. वहीं दैनिक संक्रमण के मामले में उत्तर 24 परगना जिला प्रत्येक दिन कोलाकता से आगे निकलता जा रहा है. उत्तर 24 परगना जिले में पिछले 24 घंटे में 700 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है. जिले में अब तक 30,015 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोलकाता में एक दिन में महानगर में 465 लोग संक्रमित हुए हैं,जबकि 13 लोगों की मौत हुई है.

  • कोलकाता में 465 नये मामले,13 लोगों की मौत

  • उत्तर 24 परगना जिले में 700 लोग संक्रमित,12 लोगों की हुई मौत

  • रिकवरी रेट 78 फीसदी के पार

नेशनल मेडिकल कॉलेज में हंगामाः पार्क सर्कस स्थित नेशनल मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार इस मरीज को पहले कोरोना पॉजिटिव बताया गया था. बाद में मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को कोरोना नेगेटिव बताया. पर अस्पताल में परिजनों को शव नहीं सौंपा गया. इस वजह से परिजनों ने हंगामा किया.

Post By: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version