पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के प्रथम चरण के वोटिंग के 24 घंटे पहले राज्य में कोरोना का कहर शुरू हो गया है. हेल्थ विभाग की मानें तो गुरूवार को कोरोना के आंकड़े ने साल 2021 के अब तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं कोरोना से राज्य में 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य के डॉक्टर फोरम ने आयोग को पत्र भी लिखा था.
कोरोना वायरस ने राज्य में फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा हर रोज तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसने पहली बार कोरोना संक्रमित रोगी की संख्या 500 को पार की है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 516 नये मामले सामने आये हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे 23,014 नमूने जांचे गये हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक 5,82,381 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 344 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,68,115 हो चुका है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,950 है, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक 10,316 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट 97.55% है.
गौरतलब है कि बंगाल में 27 मार्च को 30 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है. यहां पर पांच जिलों में एक साथ वोटिंग किया जाएगा. राज्य में 294 विधानसभा की सीटें है, जिनपर आठ चरणों में चुनाव कराया जाएगा.
Posted By : Avinish kumar mishra