27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona Effect : कोरोना वायरस ने कोलकाता में ले ली एक शख्स की जान

कोरोना वायरस ने पश्चिम बंगाल में एक शख्स की जान ले ली है. सोमवार को सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में अपराह्न 3.35 बजे 57 वर्षीय दमदम निवासी ने अंतिम सांस ली. वह हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लौटे थे. बुखार व सूखी खांसी के साथ 16 मार्च को उन्हें सॉल्टलेक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद से ही उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही थी.

कोलकाता : कोरोना वायरस ने पश्चिम बंगाल में एक शख्स की जान ले ली है. सोमवार को सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में अपराह्न 3.35 बजे 57 वर्षीय दमदम निवासी ने अंतिम सांस ली. वह हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लौटे थे. बुखार व सूखी खांसी के साथ 16 मार्च को उन्हें सॉल्टलेक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद से ही उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण मरीज की हृदयाघात व मल्टी ऑर्गन फेल्योर से मौत हुई.

अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया. शव को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में रख दिया गया. गौरतलब है कि 19 मार्च को इस शख्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. बेलियाघाटा नाइसेड व एसएसकेएम में उनके खून के नमूने की जांच हुई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. मृतक के परिजनों को भी आइसोलेट कर एमआर बांगुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. संक्रमित होने के बाद वह जिस किसी के संपर्क में आये थे, उन्हें भी चिन्हित किया गया है और उन्हें अलग-अलग जगहों पर पृथक कर दिया गया है.

राज्य में कोरोना संक्रमण से पहली मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेषज्ञों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संक्रमण रोकथाम के लिए महामारी कानून को सख्ती से लागू करने की हिदायत दे दी है. उल्लेखनीय है कि बंगाल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7 थी. इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद अभी भी 6 लोग संक्रमित हैं जिनका बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती इलाज चल रहा है.

इसमें से लंदन से लौटे 22 साल के एक युवक, उसके माता-पिता और गृह सहायिका भी शामिल हैं. 18 साल का एक अन्य युवक भी लंदन से लौटा था और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 23 साल की एक और युवती यहां भर्ती है जो स्कॉटलैंड से लौटी थी. वह भी कोरोना संक्रमित है. इन सभी का इलाज चल रहा है. अस्पताल की ओर से बताया गया है कि इनकी हालत स्थिर है.

कोरोना पीड़ित शख्स को अस्पताल के विशेष आइसीयू आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. ऐसे में अब पीड़ित की मौत के बाद डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार ही अंतिम संस्कार किया जायेगा और उक्त वार्ड को सैनेटाइज किया जायेगा. गाइडलाइन के अनुसार विशेष तरह के कैमिकल से छह घंटे में दो बार वार्ड को सैनेटाइज किया जायेगा.

नहीं की थी विदेश यात्राबिलासपुर गये थे

पृथक रखे गये परिजनों का भी चल रहा है इलाज

नीमतला श्मशान घाट पर लोगों ने अंतिम संस्कार करने से रोका

कोरोना वायरस के संक्रमण से मरे शख्स का अंतिम संस्कार राज्य सरकार के निर्देश पर नीमतला श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह में होना था. लेकिन सोमवार रात स्थानीय लोगों और घाट पर अंत्येष्टि करने वाले कुछ अन्य ने शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया. उनका कहना था कि इससे कोरोना का वायरस फैल सकता है. देर रात नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. इससे पहले शव को परिवार को नहीं सौंपा गया.

परिवार के किसी सदस्य को शव को छूने की अनुमति नहीं दी गयी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की गाइडलाइंस के अनुसार शव को एक विशेष जैकेट में पैक कर अस्पताल से निकाला गया. अस्पताल के प्रशिक्षण प्राप्त स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को सौंप दिया. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए नीमतला श्मशान घाट ले जाया गया.

राज्य में 103 घंटे का लॉकडाउन शुरू

कोलकाता. कोलकाता समेत राज्य के 23 जिलों के अधिकांश हिस्सों में सोमवार शाम पांच बजे से 27 मार्च की रात 12 बजे तक यानी 103 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया है. इस दौरान अति आवश्यक परिसेवा को छोड़ कर सबकुछ बंद रहेगा. इनमें सरकारी व निजी कार्यालयों के अलावा, सभी प्रकार के जन परिवहन, प्रतिष्ठान, दुकान आदि शामिल हैं.

लंबी दूरी व लोकल ट्रेनों के अलावा मेट्रो रेलवे की ओर से पहले ही 31 मार्च तक परिसेवा बंद कर देने की घोषणा कर दी गयी है. लॉकडाउन में राशन और किराने की दुकानों, सब्जी व मछली-मीट बाजार, दवा व चश्मे की दुकानों को छूट है. इसके अलावा जरूरी परिसेवा से जुड़े लोग जैसे पुलिस, अर्द्ध सैनिक बल, स्वास्थ्यकर्मी, कंजरवेंसी कर्मी, पत्रकार आदि को लॉकडाउन में छूट मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें