आसनसोल, मुकेश तिवारी. पशु तस्करी के धनशोधन पहलू की जांच के तहत आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने का रास्ता साफ हो गया है. आसनसोल में सीबीआइ की विशेष अदालत ने सोमवार को निर्देश दिया कि यहां की पुलिस के पहरे में ही आसनसोल से आरोपी को चेकअप के लिए कोलकाता ले जाया जाये.
आसनसोल जेल के अधिकारी ही कोलकाता के अस्पताल में आरोपी के सभी लंबित चिकित्सा परीक्षणों के लिए जिम्मेदार हैं. यदि आरोपी के मेडिकली फिट होने का सर्टिफिकेट मिल जाता है, तभी उसकी जिम्मेदारी इडी को सौंपी जा सकती है. यह आदेश सोमवार को आसनसोल में विशेष सीबीआइ कोर्ट के जज राजेश चक्रवर्ती ने दिया.
आसनसोल कोर्ट ने साफ किया कि जब तक अनुब्रत मंडल की शारीरिक जांच नहीं हो जाती, तब तक जेल प्रशासन पर ही आरोपी की सुरक्षा का जिम्मा होगा. आसनसोल पुलिस को आरोपी की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यवस्था करनी होगी.
अनुब्रत को सुरक्षा देगा आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट
आसनसोल में सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट के जज राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि हाइकोर्ट का आदेश प्रभावी रहेगा. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ही अनुब्रत मंडल को सुरक्षा देगा. केंद्रीय अस्पताल में आरोपी का शारीरिक परीक्षण होगा. फिर वहां से पूरा मामला इडी को सौंपा जायेगा.
अलबत्ता, आरोपी को सुरक्षा देने से यहां की पुलिस के पीछे हटने के संबंध में जब सोमवार सुबह राज्य पुलिस से संपर्क कर पूछा गया, तो उसके अधिकारियों ने साफ किया कि राज्य पुलिस सुरक्षा देने से पीछे नहीं हटी है. राज्य पुलिस ने कभी नहीं कहा कि वो आरोपी को सुरक्षा नहीं देगी.