39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SSC recruitment scam : सीबीआई ने उत्तर बंग विश्वविद्यालय के वीसी सुबिरेश भट्टाचार्य को किया गिरफ्तार

एसएससी भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने उत्तर बंग विश्वविद्यालय के वीसी सुबिरेश भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है. पार्थ चटर्जी, कल्याणमय गांगुली, एस.पी. सिन्हा के बाद चौथी हेवीवेट गिरफ्तारी मानी जा रही है.

West Bengal SSC recruitment scam : एसएससी भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने उत्तर बंग विश्वविद्यालय के वीसी सुबिरेश भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई की है. सुबिरेश भट्टाचार्य स्कूल भर्ती आयोग के पूर्व चेयरमैन थे. चेयरमैन रहते हुए शिक्षकों की भर्ती में उन पर घोटाले का आरोप लगाया गया था. वह 2014 से 2018 तक एसएससी के चेयरमैन थे. बता दें कि इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित कई पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई की यह बड़ी कार्रवाई इसलिए मानी जा रही है क्योंकि पार्थ चटर्जी, कल्याणमय गांगुली, एसपी सिन्हा के बाद यह चौथी बड़ीे गिरफ्तारी मानी जा रही है.

Also Read: SSC Scam : पार्थ चटर्जी और अर्पिता के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट किया दाखिल, जब्त की कुल 103 करोड़ की संपत्ति
धांधली में क्या थी इनकी भूमिका

सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि इस मामले की जांच के दौरान सुबिरेश की संदिग्ध भूमिका के बारे में ठोस सबूत उनके हाथ लगे थे. वर्ष 2014-18 तक लगातार चार वर्ष तक सुबिरेश एसएससी के चेयरमैन थे. उनके चेयरमैन रहने के दौरान इस अवधि में एसएससी में कुल 381 ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति अवैध तरीके से हुई थी, जिनमें से 222 लोग एसएससी की परीक्षा में ही नहीं बैठे थे. इस जानकारी के बाद गत 24 अगस्त को सुबिरेश के बांसद्रोणी में स्थित उनके फ्लैट में सीबीआइ की टीम ने छापामारी कर फ्लैट को सील कर दिया था. वहीं उत्तर बंगाल में एक टीम उनसे पूछताछ करने गयी थी.

कई सवालों के जवाब में असंगति मिलने के बाद हुई गिरफ्तारी

सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि मौजूदा समय में पार्थ चटर्जी, एसपी सिन्हा और कल्याणमय बंद्योपाध्याय से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने पर कई अहम खुलासे हुए. जिसमें सुबिरेश की संदिग्ध भूमिका के बारे में खुलासा हुआ. इस खुलासे के बाद सुबिरेश को सीबीआइ ने गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें