39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमित शाह की बंगाल यात्रा : तृणमूल और ममता पर भारी ‘शनि’, पंचायत स्तर के नेता से विधायक-सांसद तक भाजपा में हुए शामिल

तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के लिए ‘शनि’ भारी रहा. अमित शाह की रैली में उसके कई कद्दावर नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाकपा और कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने मेदिनीपुर में अमित शाह की रैली में भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने वालों में पंचायत स्तर के नेता से लेकर विधायक और सांसद तक शामिल हैं.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के लिए ‘शनि’ भारी रहा. अमित शाह की रैली में उसके कई कद्दावर नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाकपा और कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने मेदिनीपुर में अमित शाह की रैली में भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने वालों में पंचायत स्तर के नेता से लेकर विधायक और सांसद तक शामिल हैं.

तृणमूल कांग्रेस के 6 विधायकों के साथ-साथ कुल 9 विधायकों ने भाजपा का झंडा थामा. माकपा, भाकपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक भी भाजपा में शामिलशुभेंदु ने अमित शाह के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, बोले, मां के बाद सिर्फ भारत माता को मां बोलूंगा, किसी और को नहीं हो गये. तृणमूल के सांसद सुनील मंडल भी भाजपा में शामिल हुए. पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, एक और पूर्व सांसद एवं उत्तर कांथी की विधायक बनश्री माइती, हल्दिया से माकपा की विधायक तापसी मंडल, तमलूक के भाकपा विधायक अशोक डिंडा ने भाजपा में आस्था व्यक्त की.

भाजपा में शामिल होने वाले कालना के तृणमूल विधायक विश्वजीत कुंडू, पूर्व बर्दवान के तृणमूल विधायक सैकत पांजा, नागरकाटा के तृणमूल विधायक सूकरा मुंडा भी शामिल हैं. बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्त, गाजोले की विधायक दीपाली विश्वास, पुरुलिया के कांग्रेस विधायक सुदीप मुखोपाध्याय जैसे नेता भी अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का झंडा थाम लिया.

तृणमूल छोड़ने वाले बांकुड़ा के नेता एवं पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, कर्नल दीप्तांशु चौधरी, कांग्रेस नेता सन्मय बंद्योपाध्याय भी भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने वाले कम से कम 6 नेता अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. इनके अलावा पंचायत स्तर से लेकर जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा.

पश्चिमी मेदिनीपुर से कावेरी चट्टोपाध्याय, स्नेहाशीष भौमिक, आकाशदीप सिंह, झाड़ग्राम से तन्मय रॉय के अलावा रंजन वैद्य, देव महापात्र भी भाजपा में शामिल हुए. पूर्वी मेदिनीपुर से शुभेंदु अधिकारी के करीबी सुकुमार दास ने भी भाजपा का झंडा थामा.

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की पूरी सूची

  • सुनील मंडल (सांसद)

  • दशरथ तिर्की (पूर्व सांसद)

  • बनश्री माइती (पूर्वी मेदिनीपुर के उत्तर कांथी विधानसभा क्षेत्र से विधायक)

  • तापसी मंडल (पूर्वी मेदिनीपुर के हल्दिया विधानसभा सीट से विधायक)

  • अशोक डिंडा (पूर्वी मेदिनीपुर के तमलूक विधानसभा से विधायक)

  • सुदीप मुखोपाध्याय (पुरुलिया के विधायक)

  • विश्वजीत कुंडू (कालना के विधायक)

  • सैकत पांजा (पूर्वी बर्दवान के विधायक)

  • शीलभद्र दत्त (उत्तर 24 परगना के बैरकपुर विधानसभा सीट के विधायक)

  • दीपाली विश्वास (मालदा जिला के गाजोल विधानसभा सीट की विधायक)

  • सूकरा मुंडा (जलपाईगुड़ी जिला के नागरकाटा विधानसभा सीट से विधायक)

  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी (पूर्व मंत्री)

अन्य बड़े नेता

  • कर्नल दीप्तांशु चौधरी (तृणमूल के राज्य स्तरीय नेता)

  • आशीष दत्त और बाप्पा मजूमदार (अलीपुरदुआर)

  • कार्तिक पाल एवं प्रफुल्ल बर्मन (उत्तर दिनाजपुर)

  • सत्येन राय (पूर्व विधायक) एवं देवाशीष मजूमदार (दक्षिण दिनाजपुर)

  • सन्मय बंद्योपाध्याय (उत्तर 24 परगना)

  • चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय (दुर्गापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन)

  • नित्यानंद चट्टोपाध्याय (पूर्वी बर्दवान)

  • गौतम राय (पुरुलिया)

  • समीरन मिश्र (हुगली जिला परिषद के अध्यक्ष)

  • देवाशीष मुखोपाध्याय (डानकुनी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन)

  • इंद्रजीत दत्त (हुगली)

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें