31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Bengal News: कोलकाता की दो इमारतों में लगी आग, दो की मौत, तीन झुलसे

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो इमारतों में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग झुलस गये. मामले बऊबाजार थाना क्षेत्र के हैं. रविवार तड़के चित्तरंजन एवेन्यू स्थित 6 मंजिली यूनाइटेड इंश्योरेंस बिल्डिंग के चौथे तल्ले पर आग लग गयी, जिसमें तीन लोग झुलस गये.

कोलकाता (विकास कुमार) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो इमारतों में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग झुलस गये. मामले बऊबाजार थाना क्षेत्र के हैं. रविवार तड़के चित्तरंजन एवेन्यू स्थित 6 मंजिली यूनाइटेड इंश्योरेंस बिल्डिंग के चौथे तल्ले पर आग लग गयी, जिसमें तीन लोग झुलस गये.

कोलकाता पुलिस ने बताया कि 5 दमकल गाड़ियों ने एक घंटे के अंदर करीब 4:05 बजे आग पर काबू पा लिया. बताया गया है सुबह के वक्त इस इमारत के एक रसोईघर से आग लगी थी. पुलिस के मुताबिक, तीन लोग झुलस गये, जिन्हें दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया.

घायल लोगों में दो पुरुष और एक महिला हैं. इनके नाम त्रिलोचन बेहरा (58), सत्यादहन बेहरा (45) और नवीन कुमार बेहरा (60) हैं. सभी को एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग से हुए नुकसान के बारे में भी आकलन नहीं हो पाया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री निर्मल मांझी कोरोना से संक्रमित, पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत

उधर, शुक्रवार देर रात एक ऊंची इमारत में बिजली के तार से आग लग गयी. इसमें 12 साल के बालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. बताया गया है कि शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे निचले तल पर स्थित बिजली के मीटर से आग की लपटें देखी गयी.

देखते ही देखते तार के जरिये आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. इसी दौरान डर के मारे एक 12 साल के लड़के ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इससे उसकी मौत हो गयी. दमकलकर्मियों को एक कमरे में एक बुजुर्ग महिला मृत मिली. शुक्रवार की रात इस आठ मंजिली इमारत में लगी आग पर शनिवार सुबह में काबू पाया जा सका.

Undefined
West bengal news: कोलकाता की दो इमारतों में लगी आग, दो की मौत, तीन झुलसे 3

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 12 दमकल वाहनों ने हाइड्रॉलिक सीढ़ी की मदद से आग पर काबू पाया. रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकलकर्मियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन ग्रुप और खोजी कुत्तों की भी मदद ली गयी. बताया कि इस बिल्डिंग में करीब 40 परिवार रहते थे. पूरे बिल्डिंग को खाली कराकर लोगों को पड़ोस के बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है.

Also Read: Durga Puja 2020: PM नरेंद्र मोदी के संबोधन का बंगाल के 10 दुर्गा पूजा पंडालों में किया जायेगा सीधा प्रसारण

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक लड़के ने डर के मारे तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जबकि एक बुजुर्ग महिला का शव बाथरूम में मिला. तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बड़ाबाजार की ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों में आग लगती रही है.

Undefined
West bengal news: कोलकाता की दो इमारतों में लगी आग, दो की मौत, तीन झुलसे 4

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें