34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

West Bengal: झारखंड के सरायकेला से ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा देने हावड़ा पहुंचे दो छात्र गंगा में डूबे

West Bengal News: झारखंड के सरायकेला से ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा देने के लिए हावड़ा पहुंचे दो छात्र गंगा में डूब गये. घटना शनिवार शाम को हावड़ा थाना अंतर्गत रामकृष्णपुर घाट में हुई. दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिये गये हैं.

हावड़ा (जे कुंदन): झारखंड (Jharkhand) के दो छात्र पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में गंगा में डूब गये. ये लोग झारखंड के सरायकेला जिला (Seraikela-Kharsawan District) से परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल आये थे. छात्रों के शव बरामद कर लिये गये हैं.

सरायकेला से परीक्षा देने आये थे छात्र

पुलिस ने बताया कि झारखंड के सरायकेला से ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा (Joint Entrance Exam) देने के लिए हावड़ा पहुंचे दो छात्र गंगा (Ganga River) में डूब गये. घटना शनिवार शाम को हावड़ा (Howrah) थाना अंतर्गत रामकृष्णपुर घाट में हुई. दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस ने दोनों‍ के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परीक्षा देकर नहाने के लिए गंगा पहुंचे

गंगा में डूबे छात्रों के नाम आदित्य कुमार (18) और सोनू महतो (19) है. जानकारी के अनुसार, सरायकेला व जमशेदपुर से पांच छात्र अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा देने के लिए हावड़ा और कोलकाता पहुंचे थे. परीक्षा देकर ये सभी रामकृष्णपुर घाट पहुंचे. बताया जा रहा है कि तीन छात्र नहाने के लिए नदी में एक साथ उतरे थे.

Also Read: बंगाल में माओवादियों की गतिविधि से दामोदर नदी इलाके में दहशत, ममता सरकार की नींद उड़ी

ज्वार में बह गये दो छात्र

नहाने के दौरान अचानक ज्वार आ गया और दो छात्र पानी में बह गये. दोनों को डूबता देखकर नदी में नहा रहे लोगों ने एक छात्र को किसी तरह बचा लिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक घंटे बाद गोताखोरों ने निकाला दूसरा शव

इस दौरान दूसरा छात्र गंगा में समा गया. वहां नहा रहे लोग उसे नहीं तलाश पाये. आखिरकार लापता दूसरे छात्र की तलाश करने के लिए रिवर ट्रैफिक पुलिस पहुंची. गोताखोर को भी नदी में उतारा गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे छात्र का शव मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें