38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उत्तर प्रदेश में जाली नोट सप्लाई करने वाला कोलकाता से गिरफ्तार

west bengal crime news: उत्तर प्रदेश में सक्रिय जाली नोट के सप्लायर को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम गुड्डू खान (29) है. वह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहनेवाला है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मेयो रोड से उसे गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया.

कोलकाता (विकास गुप्ता) : उत्तर प्रदेश में सक्रिय जाली नोट के सप्लायर को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम गुड्डू खान (29) है. वह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहनेवाला है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मेयो रोड से उसे गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किये गये युवक गुड्डू खान के पास से एक लाख रुपये का जाली नोट जब्त किया गया है. सभी नोट पांच-पांच सौ रुपये के हैं. कोलकाता पुलिस एसटीएफ की उपायुक्त अपराजिता राय ने बताया कि मेयो रोड के पास संदिग्ध स्थिति में उसे घूमते देखा गया. युवक को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू की गयी.

पुलिस को देखते ही गुड्डू खान घबरा गया. नाम पूछने पर वह भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन, पुलिस के जवान ने उसे धर दबोचा. वहीं उसकी तलाशी ली गयी, तो उसकी जेब से पांच-पांच सौ रुपये के 200 नोट बरामद हुए.

Also Read: ममता बनर्जी को एक और झटका, वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा, गवर्नर ने किया स्वीकार

इसके बाद उसे पुलिस मुख्यालय लाल बाजार में स्थित एसटीएफ थाना में लाकर पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ करने पर उसने बताया कि कोलकाता से जाली नोट लेकर वह उत्तर प्रदेश लौटने वाला था. वहां जाकर इन रुपये को वहां के मार्केट में सक्रिय गिरोह के अन्य सदस्यों को सौंपने वाला था.

एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी को किसने यह रुपये दिये थे और इस गिरोह में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बारे में गुड्डू खान से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Parakram Diwas: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले कोलकाता किला में तब्दील

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें