कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को मंगलवार या बुधवार (5 या 6 जनवरी, 2021) को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. सोमवार को अस्पताल में उन्हें देखने के लिए आने वालों का तांता लगा रहा.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कोलकाता के अलीपुर स्थित वुडलैंड्स हॉस्पिटल में जाकर सौरभ गांगुली का हाल-चाल जाना. शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनकी धमनियों में तीन ब्लॉकेज मिले थे. शनिवार की शाम को ही एक स्टेंट लगाया गया, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार आया. सौरभ गांगुली का इलाज कर रहे मेडिकल बोर्ड की सोमवार सुबह एक बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि दो स्टेंट लगाने पर फैसला बाद में किया जायेगा.
कल कोलकाता पहुंचेंगे डॉ देवी शेट्टी
सौरभ गांगुली को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने की सारी कोशिशें हो रही हैं. विश्वविख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी मंगलवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का इलाज करने वाले डॉ रमाकांत पांडा की भी राय ली गयी है. सौरभ का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम के सदस्य डॉ सरोज मंडल ने कहा है कि मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
सौरभ ने रात में लिया डिनर, अच्छी नींद ली
सौरभ गांगुली को रविवार की रात को डिनर दिया गया. डिनर में उन्हें दाल, भात, सब्जी और दही दिया गया. डॉक्टरों ने बताया है कि सौरभ गांगुली को रात में अच्छी नींद आयी. उनके तमाम मेडिकल रिपोर्ट भी बिल्कुल ठीक हैं. डॉ देवी शेट्टी कल उनकी जांच करेंगे और इसके बाद तय होगा कि सौरभ को 2 और स्टेंट कब लगाये जायेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha