32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रविवार को बंगाल में रिकॉर्ड 371 नये मामले, अबतक 317 लोगों की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य में रिकॉर्ड 371 नये मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं. वहीं अभी तक 317 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है. इनमें से सात लोग कोलकाता के रहने वाले थे. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 5,501 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य में रिकॉर्ड 371 नये मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं. वहीं अभी तक 317 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है. इनमें से सात लोग कोलकाता के रहने वाले थे. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 5,501 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

शनिवार तक यह संख्या 5,130 थी, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ 3,027 हो गयी है. राज्य में अभी तक 317 लोगों की मौत की जान गयी है. इनमें 245 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई हैं, जबकि 72 संक्रमित मरीज कोरोना सह को-मोरबिडिटी यानी अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे.

राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. गत 24 घंटे में 72 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि सात लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में अब तक 2,125 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,014 सक्रिय मामले हैं और 902 लोग ठीक हो चुके हैं.

एक दिन में 187 मरीज स्वस्थ्य हुए

राज्य में पिछले 24 घंटे में 187 मरीज स्वस्थ्य हुए है. इन्हें लेकर अब तक 2,157 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को 195 लोग स्वस्थ हुए थे. पश्चिम बंगाल में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना महामारी रोकथाम के लिए अब सैंपल जांच की संख्या भी तेजी से बढ़ाई जा रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,354 नमूने जांचे गये हैं. शनिवार को 9,346 नमूने जांचे गये थे. इनमें लेकर अब तक 2,03,751 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं 16,818 संदिग्ध कोरेंटिन में हैं, जबकि 1,35,530 संदिग्ध होम कोरेंटिन में है.

दूसरे स्थान पर हावड़ा

हावड़ा कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हावड़ा में अब तक 1,029 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 47 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 426 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें पांच लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें