36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM Modi In Haldia: ममता के राज में मोदी की बड़ी घोषणा : हम बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना का बकाया पैसा भी देंगे

PM Modi In Haldia: ममता के राज में मोदी की बड़ी घोषणा : हम बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना का बकाया पैसा भी देंगे. 10 करोड़ किसानों के खाते में 1.15 लाख करोड़ रुपये केंद्र ने भेजे. बंगाल पूछता है कि नंदीग्राम में खून बहाने वालों को ममता ने तृणमूल में शामिल क्यों किया. भारत को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है : मोदी. भारत माता की जय के नारे से भी ममता बनर्जी नाराज हो जाती हैं. ऐसा क्या हो गया कि देश आगे बढ़ गया और बंगाल पीछे रह गया, हल्दिया में नरेंद्र मोदी. हल्दिया में भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे से पीएम मोदी का स्वागत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया पहुंचे, सुनने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम. प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने हल्दिया जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला. प्रधानमंत्री मोदी के हल्दिया पहुंचने से पहले उनके पोस्टर फाड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. हल्दिया में अधोसंरचना विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. आपको बता दें कि मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री का बंगाल का यह दूसरा दौरा है. पीएम के बंगाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी.

लाइव अपडेट

ममता के राज में मोदी की बड़ी घोषणा : हम बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना का बकाया पैसा भी देंगे

किसानों का हक हम देकर रहेंगे

मां-माटी-मानुष कहने वाली की संवेदनहीनता बंगाल का हर किसान देख रहा है

इन 6 हजार किसानों को भी हम पैसे नहीं भेज पा रहे हैं, क्योंकि राज्य एजेंसी का बैंक डिटेल ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार ने केंद्र को दिया ही नहीं. एक-एक दिन करके ऐसे ही निकलता जा रहा है. मां-माटी-मानुष कहने वाली की संवेदनहीनता बंगाल का हर किसान देख रहा है. किसान के नाम पर कौन अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है और कौन किसानों के जीवन से एक-एक परेशानी दूर करने के लिए काम कर रहा है, यह देश 6 साल से देख रहा है.

बंगाल में किसानों से दुश्मनी निभाने वाली है सरकार

25 लाख किसान केंद्र से 6 हजार रुपये मदद लेना चाहते हैं, लेकिन यहां की सरकार अब तक सिर्फ 6 हजार किसानों का नाम तय कर पायी.

10 करोड़ किसानों के खाते में 1.15 लाख करोड़ रुपये केंद्र ने भेजे

कोरोना की मुश्किल घड़ी में जन-धन खाता के जरिये 4 करोड़ लोगों को सीधे सरकारी मदद दी जा सकी. 90 लाख महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी सिलिंडर दे पायी केंद्र सरकार. मुझे पीड़ा है कि इस मुश्किल घड़ी में लाखों किसानों को सैकड़ों करोड़ रुपये नहीं मिल पाये. कोरोना के दौरान देश भर के किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हजारों करोड़ रुपये जमा किये गये. अभी तक इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक छोटे किसान परिवारों के बैंक खाते में 1.15 लाख करोड़ रुपये जमा किये जा चुके हैं.

कोरोना काल में भेजी गयी मदद का सही इस्तेमाल नहीं हुआ

कोरोना के संकट को याद कीजिए. पूरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं था, जो इससे प्रभावित नहीं हुआ हो. केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन बंगाल के लोगों के लिए भेजे, लेकिन उस राशन को सही तरीके से गरीबों तक पहुंचाने में यहां की सरकार असफल रही.

बंगाल पूछता है कि नंदीग्राम में खून बहाने वालों को ममता ने तृणमूल में शामिल क्यों किया

बंगाल पूछता है कि नंदीग्राम में खून बहाने वालों को ममता ने तृणमूल में शामिल क्यों किया. यह सरकार आपदा में भी भ्रष्टाचार के रास्ते खोजती रहती है. इससे बड़ा अपराध और क्या हो सकता है. इतना बड़ा साइक्लोन आया. इतना कुछ तबाह हो गया. लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जो पैसे भेजे, उसका इन लोगों ने क्या किया, उसके बारे में बंगाल के लोग जानते हैं. हालात ये थे कि कोर्ट तक को इस पर सख्त टिप्पणी करनी पड़ी.

भारत के खिलाफ चल रहे षड्यंत्रों का भारत पूरी ताकत से जवाब देगा

षड्यंत्रकारियों से कहना चाहता हूं कि देश इन षड्यंत्रों का पूरी ताकत से जवाब देगा. मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोगों में भारत माता के लिए आवाज बुलंद करने का साहस नहीं है. साहस नहीं है, क्योंकि इतने सालों में इन लोगों ने राजनीति का अपराधीकरण किया है, भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया है और प्रशासन एवं पुलिस का राजनीतिकरण किया है.

भारत को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है : मोदी

भारत को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है. भारत की छवि को खराब करने का इतना बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है कि योग और चाय जैसी भारत की विरासत पर हमला किया जा रहा है. भारत के खिलाफ इन साजिशों पर ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलतीं.

भारत माता की जय के नारे से भी ममता बनर्जी नाराज हो जाती हैं

बंगाल में अगर कोई दीदी से अपने अधिकार की बात पूछ दे, तो वह बौखला जाती हैं. भारत माता की जय के नारे से भी ममता बनर्जी नाराज हो जाती हैं. देश के खिलाफ कोई कितना भी बोल दे, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

ममता की आस लेकर जी रहा बंगाल 10 साल तक निर्ममता का शिकार हुआ, हल्दिया में बोले नरेंद्र मोदी

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का शासन किया. लंबे समय तक शासन करने वाले लेफ्ट ने भ्रष्टाचार के साथ-साथ हिंसा को जोड़ दिया. 2011 में पूरे देश की नजरें बंगाल पर थी. लेफ्ट की हिंसा और भ्रष्टाचार का जर्जर किला बहने की कगार पर था. उस समय ममता दीदी ने बंगाल से परिवर्तन का वादा किया. उनके इस वादे ने पूरे देश का ध्यान खींचा.

बंगाल में सब बदलाव चाहते हैं

हल्दिया पेट्रोकेमिकल एक तरह से कई चीजों का हब रहा है. क्या हो गया कि अन्य राज्यों के बंदरगाह व्यापार और कारोबार के बड़े केंद्र बन गये. लेकिन बंगाल पीछे रह गया. आज यहां जितने भी उद्योग हैं, जितना भी कारोबार है, जितना भी इन्फ्रास्ट्रक्चर है, सब के सब बदलाव चाहते हैं. आधुनिकता चाहते हैं.

ऐसा क्या हो गया कि देश आगे बढ़ गया और बंगाल पीछे रह गया, हल्दिया में नरेंद्र मोदी

आज यहां जितने भी कारोबार हैं, जितने उद्योग हैं, जितने इन्फ्रास्ट्रक्चर हैं, सब बदलाव चाहते हैं. आधुनिकता चाहते हैं. आप सोचिए कि 10 साल में यहां की सरकार ने कितने कारखानों का उद्घाटन किया. बंगाल विकास की अपनी रफ्तार को बरकरार क्यों नहीं रख पाया. अगर उसकी रफ्तार जारी रहती, तो बंगाल कहां से कहां पहुंच गया होता.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने भारत माता की जय के साथ अपना भाषण शुरू किया.

कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे, बीजेपी घरे-घरे

शुभेंदु अधिकारी ने कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे, बीजेपी घरे-घरे के नारे के साथ अपना भाषण समाप्त किया.

शुभेंदु ने मेदिनीपुर की जमीन पर ममता बनर्जी और तृणमूल को राजनीतिक शिक्षा देने का संकल्प लिया

बंगाल के विकास के लिए भाजपा की सरकार चुनें

पिछले दिनों विधानसभा या लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को उतनी सफलता बंगाल में नहीं मिली. आपसे आग्रह है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2021 में नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करें. बंगाल में भाजपा की सरकार बनायें, ताकि कल-कारखाने खुले और बंगाल उन्नति के पथ पर बढ़ चले.

डबल इंजन की सरकार बनानी होगी, तभी बंगाल का विकास होगा

डबल इंजन सरकार बनाना होगा. कोलकाता और दिल्ली में एक ही पार्टी की सरकार नहीं बनी, तो विकास नहीं होगा. पोर्ट के पास हजारों एकड़ जमीन हैं. यदि राज्य और केंद्र के बीच बेहतर संबंध रहें, तो विकास की गंगा बह सकती है.

ममता बनर्जी की वजह से हल्दिया का विकास बाधित हुआ

प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. मैं वर्तमान सरकार में था. लैंड बैंक (कई सौ एकड़ जमीन) मुख्यमंत्री ने हल्दिया बंदरगाह से छीन लिये. हल्दिया उन्नयन पर्षद के सपनों को पूरा नहीं किया जा सका. साढ़े 9 साल में कोई कारखाना नहीं लगा.

शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया से विधानसभा चुनाव में परिवर्तन का आह्वान किया

हल्दिया बंदरगाह की स्थापना करने वालों का सपना नरेंद्र मोदी जी पूरा करने जा रहे हैं. ओड़िशा के साथ लड़ाई करके 1952 में सांसद बने सतीश बाबू ने भारत सरकार से इसे बंगाल लेकर आये थे. 60 हजार करोड़ रुपये इस पर खर्च हुए. कई राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी देश भी इस बंदरगाह पर निर्भर हैं.

मैं 2013 से हल्दिया का वोटर हूं. 2004 एवं 2009 में सांसद चुना गया था. हल्दिया में बोले शुभेंदु अधिकारी

भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे से पीएम मोदी का स्वागत

हल्दिया में भारत माता की जय, जय श्री राम और मोदी जी स्वागतम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जा रहा है. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मंच पर पहुंच जायेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया पहुंचे, सुनने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया पहुंच गये हैं. पीएम की रैली में हजारों लोग पहुंच गये हैं. इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हल्दिया में केंद्र सरकार ने काफी निवेश किया है. इससे कई संस्थान तैयार होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा.

मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो

पानागढ़ औद्योगिक अंचल में डोभी-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं आसनसोल के सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद एसएस अहलूवालिया, बर्दवान पूर्वी के सांसद सुनील मंडल.

प्रधानमंत्री को सुनने के लिए हल्दिया में उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए हल्दिया में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. थोड़ी देर में उनका कार्यक्रम शुरू होने वाला है. पहले राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और उसके बाद हल्दिया रिफाइनरी के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

हल्दिया में केंद्र ने काफी निवेश किया है, लोगों को मिलेगा रोजगार, बोले शुभेंदु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि केंद्र ने हल्दिया में काफी निवेश किया है. यहां कई संस्थान शुरू होंगे और भारी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा.

कोलकाता पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दोपहर 3:10 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. यहां से हेलीकॉप्टर से हल्दिया जायेंगे.

हल्दिया में रैली से पहले पीएम मोदी के पोस्टर फाड़े, भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले

प्रधानमंत्री की सभा से पहले हल्दिया में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्दिया में आयोजित राजनीतिक सभा से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. भाजपा का यह आरोप है. हमले में 5 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. इनमें दो भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के हल्दिया पहुंचने से पहले उनके पोस्टर फाड़े

Pm Modi In Haldia: ममता के राज में मोदी की बड़ी घोषणा : हम बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना का बकाया पैसा भी देंगे
Pm modi in haldia: ममता के राज में मोदी की बड़ी घोषणा : हम बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना का बकाया पैसा भी देंगे 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्दिया पहुंचने से पहले नंदकुमार में उनके फ्लेक्स और पोस्टर को फाड़ दिया गया. भाजपा का आरोप है कि रात के अंधेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लेक्स को बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ही फाड़ा है.

ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

बंगाल के आज के इस समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह में शामिल नहीं होंगी.

4700 करोड़ से ज्यादा की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को बंगाल के हल्दिया में तेल, गैस और आधारभूत संरचना से जुड़ी 4700 करोड़ से ज्यादा की चार महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये सभी परियोजनाएं सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख तेल व गैस कंपनियों एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जुड़ी हैं.

बंगाल में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पश्चिम बंगाल दौरा है. यहां वे दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी हल्दिया में शाम चार बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में वह शाम 4 बजकर 45 मिनट पर हल्दिया में ही मुख्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

असम के बाद बंगाल का दौरा

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सबसे पहले असम के दौरे पर जायेंगे. असम दौरे पर पीएम मोदी सोनितपुर में दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 'असोम माला' कार्यक्रम लॉन्च करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11.45 बजे निर्धारित है.

देश को समर्पित करेंगे चार लेन वाला आरओबी-कम-फ्लाईओवर

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 41 पर हल्दिया के रानीचक में चार लेन वाला आरओबी-कम-फ्लाईओवर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसे 190 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस फ्लाईओवर के चालू होने से कोलाघाट से हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स और आसपास के अन्य क्षेत्रों में यातायात की निर्बाध आवाजाही होगी, जिसके परिणामस्वरूप यात्रा के समय में काफी बचत होगी तथा बंदरगाह के भीतर और बाहर भारी वाहनों की परिचालन लागत में भी कमी आएगी.

गैस की मांग होगी पूरी

राज्य के सभी प्रमुख शहरों में औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्रों की गैस की मांग और शहर में गैस वितरण को पूरा करने का उद्देश्य भी इससे पूरा होगा. प्रधानमंत्री भारतीय तेल निगम की हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग इकाई की आधारशिला भी रखेंगे. इस इकाई की क्षमता प्रति वर्ष 270 हजार मीट्रिक टन होगी और एक बार इसके शुरू होने के बाद परिणामस्वरूप विदेशी मुद्रा में 185 मिलियन अमरीकी डॉलर की बचत होने की उम्मीद है.

एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड

'एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. लगभग 2400 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित इस पाइपलाइन खंड से हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी (झारखंड) उर्वरक संयंत्र को पुनर्स्थापित करने में मदद मिलेगी. इससे दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में मैटिक्स उर्वरक संयंत्र को भी आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

हर घर को स्वच्छ रसोई गैस

यह हर घर को स्वच्छ रसोई गैस प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 348 किलोमीटर लंबे डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड को देश को समर्पित करेंगे. यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का एक हिस्सा है.

एलपीजी की बढ़ती आवश्यकता होगी पूरी

पीएम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल और दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइप सेक्शन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसकी क्षमता एक मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है और यह पश्चिम बंगाल और पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में एलपीजी की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करेगा.

एक पखवाड़े में पीएम का दूसरा दौरा 

इस साल मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और पिछले एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री का दोनों राज्यों का यह दूसरा दौरा होगा. पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जिनमें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल और दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइप सेक्शन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पश्चिम बंगाल को पीएम की सौगात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्यों पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे और इन राज्यों में विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को वह संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के हल्दिया में अधोसंरचना विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. असम में दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे और राज्य के राजमार्गों व प्रमुख जिलों की सड़कों के उन्नयन वाले ‘‘असोम माला'' योजना की शुरुआत करेंगे.

4 लेन रेलवे ओवर ब्रिज कम फ्लाईओवर

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 41 पर हल्दिया के रानीचक में चार लेन वाला आरओबी-कम-फ्लाईओवर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसे 190 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस फ्लाईओवर के चालू होने से कोलाघाट से हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स और आसपास के अन्य क्षेत्रों में यातायात की निर्बाध आवाजाही होगी, जिसके परिणामस्वरूप यात्रा के समय में काफी बचत होगी तथा बंदरगाह के भीतर और बाहर भारी वाहनों की परिचालन लागत में भी कमी आयेगी. पीएमओ के मुताबिक ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास की प्रगति में प्रधानमंत्री मोदी के पूर्वोदय दृष्टिकोण के अनुरूप हैं.

कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग इकाई से बचेंगे 185 मिलियन डॉलर

प्रधानमंत्री भारतीय तेल निगम की हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग इकाई की आधारशिला भी रखेंगे. इस इकाई की क्षमता प्रति वर्ष 270 हजार मीट्रिक टन होगी और एक बार इसके शुरू होने के बाद परिणामस्वरूप विदेशी मुद्रा में 185 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बचत होने की उम्मीद है.

दुर्गापुर उर्वरक संयंत्र को गैस की आपूर्ति होगी

इससे दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में मैटिक्स उर्वरक संयंत्र को भी आपूर्ति सुनिश्चित होगी और साथ ही राज्य के सभी प्रमुख शहरों में औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्रों की गैस मांग और शहर में गैस वितरण को पूरा करने का उद्देश्य भी इससे पूरा होगा.

सिंदरी उर्वरक संयंत्र होगा पुनर्स्थापित

यह उपलब्धि ‘एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. लगभग 2400 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित इस पाइपलाइन खंड से हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी (झारखंड) उर्वरक संयंत्र को पुनर्स्थापित करने में मदद मिलेगी.

डोभी-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन

प्रधानमंत्री 348 किलोमीटर लंबे डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड को देश को समर्पित करेंगे. यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का एक हिस्सा है.

हर घर को स्वच्छ रसोई गैस मिलेगा

हर घर को स्वच्छ रसोई गैस प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइप सेक्शन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे जिनमें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल और दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइप सेक्शन को राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है. इसकी क्षमता एक मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है और यह पश्चिम बंगाल और पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में एलपीजी की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करेगा.

PM Modi in Haldia LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (7 फरवरी) को चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. हल्दिया में अधोसंरचना विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास रखेंगे. मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री का बंगाल का यह दूसरा दौरा है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें