31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस से कहा- आपकी अनुमति के बगैर गांवों में न घुस पायें BSF जवान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पुलिस से स्पष्ट कहा है कि वे बीएसएफ के जवानों को गांवों में घुसने और कार्रवाई करने से रोकें. बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का विरोध कर रही हैं ममता बनर्जी...

कृष्णनगर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की पुलिस से कहा है कि वे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का विरोध करें, जब वे उनके अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन करें. ममता ने बृहस्पतिवार को कहा कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है. बांग्लादेश की सीमा से लगते नदिया जिले की पुलिस को उन्होंने निर्देश दिया कि बीएसएफ को उसके अधिकार क्षेत्र के बाहर के इलाकों में प्रवेश करने से रोकें.

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यहां एक प्रशासनिक बैठक में जिला के पुलिस अधिकारियों से कहा कि ‘नाका जांच’ करें और अतिरिक्त निगरानी बरतें. ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं प्रभारी निरीक्षकों से कहूंगी कि अपनी निगरानी बढ़ाएं और ‘नाका जांच’ करें. करीमपुर से बांग्लादेश के साथ लगती सीमाएं हैं. आपको उन पर भी नजर रखना होगा….’

बीएसएफ थाना की अनुमति के बगैर गांव में न घुस पाये- ममता बनर्जी

उन्होंने कहा, ‘आपको यह भी देखना होगा कि बीएसएफ (BSF) आपकी अनुमति के बगैर गांवों में नहीं घुस पाये और कुछ नहीं कर पाये. बीएसएफ अपना काम करेगा और आप अपना काम कीजिए. याद रखिए कानून-व्यवस्था आपका विषय है.’

Also Read: दिल्ली में पीएम मोदी से मिली ममता बनर्जी, BSF को अधिक शक्ति देने का कानून वापस लेने की मांग

पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चार अन्य जिलों में प्रशासनिक समीक्षा बैठकों को संबोधित किया और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि बीएसएफ को उसके अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन नहीं करने दें. कहा कि राज्य के कानून-व्यवस्था के मामलों में उसे संलिप्त नहीं होने दें.

उत्तर दिनाजपुर जिले के रानीगंज में मंगलवार को प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने हाल में नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 आम लोगों के मारे जाने का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जैसे जिलों में बीएसएफ अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर के गांवों में घुस जाता है.

डीजीपी को ममता बनर्जी का निर्देश

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिया है कि वह इस बारे में बीएसएफ के अधिकारियों से बात करें. केंद्र ने हाल में बीएसएफ कानून में संशोधन कर पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते 15 किलोमीटर के दायरे की बजाय 50 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों को तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी का अधिकार दिया था.

ममता बनर्जी ने इस निर्णय की आलोचना की थी और कहा कि यह देश के संघीय ढांचे में हस्तक्षेप करने का प्रयास है. उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नयी दिल्ली में मुलाकात कर इस निर्णय को वापस लेने की मांग की थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें