36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोलकाता : बैंक फ्रॉड केस में आरोपी शैलेष पांडेय के आवास से मिले 8 करोड़, गहने और लैपटॉप भी जब्त

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बैंक फ्रॉड केस में आरोपी शैलेष पांडेय के आवास पर दूसरे दिन भी पुलिस की रेड जारी है. अब तक लगभग 8 करोड़ कैश के साथ पुलिस ने गहने और लैपटाॅप भी जब्त कर लिया है.

पश्चिम बंगाल में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं कोलकाता पुलिस भी लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दो कारोबारियों के घर में रविवार की रात से शुरू हुआ रेड सोमवार को भी जारी है. पिछले दो दिनों में 8 करोड़ 15 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं. रविवार सुबह हावड़ा के मंदिरतला स्थित प्रकाश मुखर्जी लेन निवासी व्यवसायी शैलेश पांडेय के घर तलाशी शुरू हुई. इसके साथ ही पुलिस शैलेश पांडेय और उसके भाई अरविंद पांडेय के घर तीन बार छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी में सोमवार सुबह तक भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवर समेत नकदी बरामद हुई है. हेयरस्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई.

सोमवार की सुबह तक बरामद कैश की मात्रा 8 करोड़ 15 लाख पहुंची

रविवार को हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शिवपुर पुलिस की मदद से सबसे पहले एक आवास में रखी कार के अंदर से 2 करोड़ बीस लाख पचास हजार रुपये और सोने, चांदी और हीरे के आभूषण बरामद किये गए थे. इसके बाद हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस शिवपुर पुलिस की मदद से हरकत में आई. बैंक धोखाधड़ी निवारण शाखा की पुलिस ने शैलेश पांडेय के आवास की तलाशी ली. रविवार की रात पुलिस ने दरवाजे का ताला तोड़कर 36 नंबर प्रकाश मुखर्जी लेन स्थित शैलेश पांडेय के दो फ्लैट और उसके भाई अरविंद पांडेय के आवास की तलाशी ली. वहां भी भारी मात्रा में कैश मिला. सोमवार सुबह बरामद कैश की मात्रा बढ़ 8 करोड़ 15 लाख हो गई.

अवैध रूप से ऑनलाइन विदेशी मुद्रा कारोबार का आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शिवपुर में विशिष्ट शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की थी. शिवपुर थाने की पुलिस ने उनकी मदद की. आरोपियों के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी समेत कई आरोप हैं. निजी बैंकों में शैलेश पांडेय के खाते से पैसे के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है. पुलिस ने शैलेस पांडेय के केनरा बैंक के दो अकाउंट के 20 करोड़ रुपये फ्रीज किये थे. इन पर अवैध रूप से ऑनलाइन विदेशी मुद्रा लेनदेन का आरोप है. हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम का स्त्रोत क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें