24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IRCTC/Indian Railways : एक अक्तूबर से खुलने वाली इन पांच स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक का क्या है बिहार चुनाव कनेक्शन?

IRCTC/Indian Railways : पूर्व रेलवे ने गुरुवार (1 अक्टूबर, 2020) से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया था. फिलहाल अगले आदेश तक इस पर रोक लगा दी गयी है. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के कारण स्पेशल ट्रेनों को स्थगित किया गया है.

IRCTC/Indian Railways : हावड़ा (जे कुंदन) : पूर्व रेलवे ने गुरुवार (1 अक्टूबर, 2020) से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया था, लेकिन फिलहाल अगले आदेश तक इस पर रोक लगा दी गयी है. आखिर किन कारणों से ट्रेनों को स्थगित करना पड़ा, यह अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने के कारण रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनों को स्थगित करने का फैसला लिया है.

हालांकि, आधिकारिक रूप से किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि बिहार चुनाव की वजह से ही ट्रेनों का परिचालन रोका गया है. जैसे ही इन 5 ट्रेनों को चलाने की बात कही गयी थी. डिवीजन स्तर पर तैयारी भी शुरू हो गयी थी. अब अगले आदेश तक इस पर रोक लगा दी गयी है.

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक अक्तूबर, 2020 से हावड़ा, सियालदह व मालदा टाउन से कुल पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया था, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया.

Also Read: KYC अपडेट कराने का मैसेज आया, फोन करते ही लुट गये गुजरात के वकील बाबू, निकला जामताड़ा कनेक्शन
इन ट्रेनों के परिचालन पर लगा ब्रेक

  • 02345/02346, हावड़ा-गुवाहटी सुपरफास्ट स्पेशल

  • 03413/03414, मालदा टाउन- दिल्ली स्पेशल ( सप्ताह में तीन दिन वाया सुल्तानपुर)

  • 03483/03484, मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (सप्ताह में चार दिन वाया फैजाबाद)

  • 02313/02314, सियालदह- नयी दिल्ली एसी स्पेशल

  • 03071/03072, हावड़ा-जमालपुर स्पेशल

इस संबंध में पूछे जाने पर सियालदह डिवीजन के डीआरएम एसपी सिंह व हावड़ा डिवीजन के डीआरएम इशाक खान ने बताया कि अगले आदेश तक फिलहाल इन तीन ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. ट्रेनों के चलने की सूचना मिलते ही उपलब्ध करा दी जायेगी.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News : रांची और हटिया से जयनगर एक्स, गरीब रथ समेत 10 जोड़ी ट्रेनों पर ये है लेटेस्ट अपडेट
31 दिसंबर तक चलेगी भुवनेश्वर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन (02861/02862) को 31 दिसंबर, 2020 तक सप्ताह में पांच दिन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन शनिवार व रविवार को नहीं चलेगी. 02861 राउरकेला-भुवनेश्वर स्पेशल सुबह 5:10 बजे राउरकेला से रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. वापसी में 02862 भुवनेश्वर-राउरकेला स्पेशल दोपहर 2:10 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और रात 9:40 बजे राउरकेला पहुंचेगी.

मिथिलांचल के लिए ट्रेन की मांग पर अनशन

दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, बरौनी रूट में स्पेशल ट्रेन देने की मांग पर मिथिला विकास परिषद व विद्यापति जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को सियालदह स्टेशन पर सुबह 10 बजे से सामूहिक अनशन किया जायेगा. मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हावड़ा से इंदौर के लिए ट्रेन दी गयी, लेकिन मिथिलांचल के लाखों लोग बंगाल में रहते हैं, उनके लिए ट्रेन सेवा शुरू नहीं की गयी.

Posted By : Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें