36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ममता पर हमलावर अब्बास सिद्दीकी, बोले, TMC चीफ ने हिंदू-मुसलमानों को बांटा, मुस्लिमों का भला करने से ज्यादा नुकसान किया

इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) का गठन करके पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल पैदा करने वाले मुस्लिम दरगाह फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ममता ने हिंदू-मुसलमानों को बांटा. मुस्लिमों का भला करने से ज्यादा उनका नुकसान किया.

कोलकाता : इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) का गठन करके पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल पैदा करने वाले मुस्लिम दरगाह फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ममता ने हिंदू-मुसलमानों को बांटा. मुस्लिमों का भला करने से ज्यादा उनका नुकसान किया.

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सिद्दीकी (34) कांग्रेस-माकपा गठबंधन के साथ-साथ एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ भी गठबंधन करने का प्रयास कर रहे हैं. सिद्दीकी का कहना है कि उनका नवगठित राजनीतिक संगठन राज्य में ‘किंगमेकर’ साबित होगा, जिसमें लगभग 30 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं.

फुरफुरा शरीफ के पीरजादा इस आरोप को निराधार मानते हैं कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मुस्लिम वोटों में सेंध लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया. सिद्दीकी ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने केवल मुसलमानों और दलितों को मूर्ख बनाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने केवल एक धारणा बनायी हुई है कि यह सरकार मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत कुछ कर रही है.’

Also Read: Bengal Chunav 2021: ओवैसी ने बंगाल में रखा कदम, फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी होंगे AIMIM का चेहरा

ममता बनर्जी ने वर्ष 1998 में भाजपा के साथ गठबंधन किया. वह वर्ष 2006 तक भाजपा के साथ गठबंधन में थीं और एक केंद्रीय मंत्री भी थीं. वह वर्ष 2005 में बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ के मुद्दे को उठाने वाली पहली नेता थीं. भाजपा अब ऐसा कर रही है. इससे हमारी विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले लोगों के असली रंग का पता चलता है.

अब्बास सिद्दीकी, पीरजादा, फुरफुरा शरीफ, हुगली, पश्चिम बंगाल

उन्होंने कहा कि ‘मुस्लिम तुष्टीकरण’ की धारणा के कारण हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा हो गयी है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने इस धारणा का फायदा उठाया कि मुसलमानों को सब कुछ मिल रहा है. यह धारणा बनाकर ममता बनर्जी ने मुसलमानों की भलाई कम, नुकसान ज्यादा किया है.’ राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले गठबंधनों के बारे में अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाएं काफी ‘कम’ हैं. उन्होंने कहा, ‘भाजपा का मुकाबला करने के लिए हमने तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों के एक महागठबंधन का प्रस्ताव रखा था. लेकिन हमारे प्रस्ताव पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है. इसलिए अब संभावना बहुत कम है.’

हम यहां केवल मुस्लिम वोटों के लिए नहीं, बल्कि पिछड़े समुदाय के वोटों को पाने के लिए भी आये हैं. अगर तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यकों के लिए काम करती, तो हमें चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत नहीं होती. लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार हर किसी को है.

अब्बास सिद्दीकी, पीरजादा, फुरफुरा शरीफ, हुगली, पश्चिम बंगाल

आईएसएफ समर्थकों को झूठे मुकदमे में फंसा रही सरकार : सिद्दीकी

अब्बास सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि चुनाव लड़ने की उनकी घोषणा के बाद, राज्य सरकार ने आईएसएफ समर्थकों को झूठे मामलों में फंसाकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें (टीएमसी) उनके अहंकार का करारा जवाब मिलेगा.’ सिद्दीकी ने हालांकि कहा कि कांग्रेस-वाम गठबंधन और एआईएमआईएम के साथ गठबंधन की संभावनाएं बेहतर हैं.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले कोलकाता पहुंचे AIMIM प्रमुख ओवैसी, फुरफुरा शरीफ में अब्बास सिद्दीकी से की मुलाकात, TMC ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि उनके संगठन के दरवाजे तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर सभी के लिए खुले हैं. उन्होंने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि उनका संगठन भाजपा की ‘बी-टीम’ है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने ओवैसी की पार्टी के खिलाफ भी इस तरह का आरोप लगाया था.

भाजपा का मुकाबला करने के लिए हमने तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों के एक महागठबंधन का प्रस्ताव रखा था. लेकिन हमारे प्रस्ताव पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है. इसलिए अब संभावना बहुत कम है.

अब्बास सिद्दीकी, पीरजादा, फुरफुरा शरीफ, हुगली, पश्चिम बंगाल

सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे : सिद्दीकी

सिद्दीकी ने कहा, ‘हम यहां केवल मुस्लिम वोटों के लिए नहीं, बल्कि पिछड़े समुदाय के वोटों को पाने के लिए भी आये हैं. अगर तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यकों के लिए काम करती, तो हमें चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत नहीं होती. लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार हर किसी को है.’ उन्होंने ममता बनर्जी पर राज्य में भाजपा के उत्थान के लिए रास्ता बनाने का भी आरोप लगाया.

Also Read: Bengal Chunav 2021: भाजपा के लिए बंगाल में फायदेमंद कौन! कांग्रेस-वामदल गठबंधन या ओवैसी

अब्बास सिद्दीकी ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने वर्ष 1998 में भाजपा के साथ गठबंधन किया. वह वर्ष 2006 तक भाजपा के साथ गठबंधन में थीं और एक केंद्रीय मंत्री भी थीं. वह वर्ष 2005 में बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ के मुद्दे को उठाने वाली पहली नेता थीं. भाजपा अब ऐसा कर रही है. इससे हमारी विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले लोगों के असली रंग का पता चलता है.’

सीएए, एनआरसी के मुद्दे पर लोगों को तृणमूल ने मूर्ख बनाया

जब उनसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह के दौरान विक्टोरिया मेमोरियल में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाये जाने की घटना के बारे में पूछा गया, तो अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि ममता बनर्जी को इसे नजरअंदाज करना चाहिए था. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर सीएए और एनआरसी के विरोध के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय को ‘मूर्ख’ बनाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया. सिद्दीकी ने कहा, ‘वे (टीएमसी) खुद को केवल मुसलमानों के उद्धारकों के रूप में दिखाना चाहते हैं.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें