कोलकाता (आनंद सिंह) : दिन भर चले नाटक के बाद आखिरकार भाजपा के रोड शो में शोभन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी नहीं पहुंचे. भाजपा ने पार्टी में शोभन चटर्जी की ग्रांड लांचिंग के लिए इस रोड शो का आयोजन किया था. अपनी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी की नाराजगी की वजह से शोभन भी रोड शो में शामिल नहीं हुए.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता में अपनी ताकत का अहसास कराने के अलावा रोड शो के जरिये भाजपा में शोभन व वैशाखी को स्थापित करने की योजना थी. डेढ़ वर्ष पहले पार्टी में शामिल होने के बावजूद भाजपा के किसी कार्यक्रम में उन्हें सक्रिय नहीं देखा गया.
हाल ही में उन्हें कोलकाता जोन का पर्यवेक्षक बनाया गया था. उनकी महिला मित्र वैशाखी को सह-संयोजक बनाया गया था. सूत्रों के मुताबिक वैशाखी बनर्जी इस बात से नाराज थीं कि उनके साथ सह-संयोजक एक अन्य नेता को क्यों बनाया गया.
स्थिति को संभालने के लिए रविवार रात को उन्हें मनाने भाजपा के कुछ नेता पहुंचे थे, लेकिन वैशाखी ने रोड शो में शामिल होने से इनकार कर दिया था. इसके बाद शोभन चटर्जी के भी रोड शो में शामिल होने को लेकर अनिश्चितता बन गयी थी.
सोमवार को हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय से शोभन व वैशाखी को मनाने की कोशिश की गयी, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी वह नहीं मानीं. इसके बाद कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने भी रोड शो में जाने से इनकार कर दिया.
3:30 बजे शुरू हुआ भाजपा का रोड शो
भाजपा समर्थक रोड शो के लिए तैयार थे. आखिरकार शोभन चटर्जी व वैशाखी बनर्जी के बगैर ही दोपहर करीब 3.30 बजे रोड शो शुरू हुआ. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह व अन्य सामिल हुए.
हालांकि, भाजपा की ओर से औपचारिक तौर पर बताया गया है कि वैशाखी बनर्जी की तबीयत खराब थी. इसिलए वह रैली में शामिल नहीं हुईं. इसी वजह से शोभन चटर्जी भी नहीं आ सके. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जुलूस में कौन शामिल हुआ और कौन नहीं, यह बड़ी बात नहीं. यह भाजपा का जुलूस है.
रोड शो के रूट में किया गया बदलाव
रोड शो को पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बाद रूट में बदलाव करके व गाड़ियों की संख्या को कम करके जुलूस शुरू हुआ. सजी-धजी गाड़ी पर नेता सवार हुए थे. लोगों की खासी भीड़ देखी गयी. प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्री चटर्जी के पहुंचने पर उनके अपना दायित्व लेने की बात थी, लेकिन उनके न पहुंचने पर भाजपा कार्यालय में भी कार्यक्रम में बदलाव हुआ.
भाजपा के रोड शो पर फेंका जूता
उधर, वाटगंज इलाके में जुलूस पर जूता फेंकने का आरोप लगा है. आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. वाटगंज में पहले से ही तृणमूल का एक अस्थायी मंच था. आरोप है कि भाजपा का जुलूस जब इलाके में पहुंचा तो इसी मंच से जूता फेंका गया. थोड़ी देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली.
Posted By : Mithilesh Jha