31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बंगाल में भाजपा को हराने के लिए भाकपा माले को तृणमूल का साथ भी मंजूर, कोलकाता में बोले दीपांकर

भाकपा माले का मानना है कि पश्चिम बंगाल को यदि बचाना है, तो तृणमूल कांग्रेस का विरोध करने की बजाय भाजपा को मुख्य शत्रु मानना होगा. यदि कुछ मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस हमारी विचारधारा का समर्थन करती है, तो भाजपा को शिकस्त देने के लिए हमें उनको (तृणमूल कांग्रेस को) साथ रखना होगा.

कोलकाता (नवीन कुमार राय) : भाकपा माले का मानना है कि पश्चिम बंगाल को यदि बचाना है, तो तृणमूल कांग्रेस का विरोध करने की बजाय भाजपा को मुख्य शत्रु मानना होगा. यदि कुछ मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस हमारी विचारधारा का समर्थन करती है, तो भाजपा को शिकस्त देने के लिए हमें उनको साथ रखना होगा.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यदि उनके मुद्दे हमारे मुद्दे से मेल खाते हैं और वे लोग उसका समर्थन करते हैं, तो उन्हें साथ लेने से गुरेज नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि तृणमूल कांग्रेस अब टूट रही है. अब वहां से भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए जो लोग बचे हैं, उनका साथ लेना चाहिए.

कांग्रेस व वाम मोर्चा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इसका कोई भविष्य नहीं है. यह एक काल्पनिक सोच है. अतीत में, गठबंधनों ने कांग्रेस को ही लाभान्वित किया है. वामपंथियों को इससे कोई फायदा नहीं मिला है. इसलिए हम गठबंधन में शामिल नहीं होंगे और राज्य में अपनी ताकत के अनुसार 12 सीटों पर उम्मीदवार उतार रहे हैं.

Also Read: अधीर रंजन चौधरी ने पूछा, लाल किला पर किसानों का पहुंचना खुफिया विभाग की नाकामी या सरकारी साजिश

शेष सभी सीटों पर भाकपा माले वाम मोर्चा के उम्मीदवारों का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे हमारा समर्थन करेंगे या नहीं, लेकिन भाजपा को रोकने के लिए वे वाम मोर्चा के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों का ट्रैक्टर जुलूस शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ. लाल किला जैसी कुछ विक्षिप्त घटनाओं को सामने लाकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश हो रही है. यह पूरी तरह से प्रशासन की विफलता थी, लेकिन इसकी जिम्मेवारी किसानों पर जबरिया थोपी जा रही है.

Also Read: कांग्रेस-लेफ्ट में 193 सीटों पर बन गयी बात, 101 सीट लेफ्ट के हिस्से में, 28 फरवरी को ब्रिगेड में शक्ति प्रदर्शन
इन 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा भाकपा-माले

माले के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कार्तिक पाल व केंद्रीय कमेटी के सदस्य जयतु देशमुख भी मौजूद थे. दीपांकर ने बताया कि माले पश्चिम बंगाल के फांसीदेवा (दार्जीलिंग), मयनागुड़ी (जलपाईगुड़ी), मोथाबाड़ी (मालदा), खड़ग्राम (मुर्शिदाबाद), मंतेश्वर, जमालपुर (बर्दवान), ओंदा, रानीबांध (बांकुड़ा), कुष्णनगर दक्षिण, नक्काशीपाड़ा ( नदिया) धनखेली, उत्तरपाड़ा (हुगली) सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाद में किया जायेगा.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें