28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दुकान में लगी आग की भेंट चढ़े दंपत्ति, झुलसे हालत में पहुंचे अस्पताल

पश्चिम पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पोर्ट इलाके के नादियाल थानाक्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रिक गुड्स शॉप में आग लगने से दंपत्ति बुरी तरह से झुलस गये. आग अब्दुल कबीर रोड में गुरुवार देर रात 2.25 बजे के करीब लगी थी.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पोर्ट इलाके के नादियाल थानाक्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रिक गुड्स शॉप में आग लगने से दंपत्ति बुरी तरह से झुलस गये. आग अब्दुल कबीर रोड में गुरुवार देर रात 2.25 बजे के करीब लगी थी. झुलसे लोगों के नाम मोहम्मद अइनुल हक (40) और शाना परवीन (35) बताये गये हैं. दोनों को गार्डेनरीच स्टेट जनरल अस्पताल में ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. वहीं, नादियाल थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और आसपास रहनेवाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरे स्थान पर ले गये.

Also Read: West Bengal News: केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला के खिलाफ तूफानगंज कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी
झुलसे पति-पत्नी का अस्पताल में चल रहा इलाज

लोगों ने बताया कि अब्दुल कबीर रोड में तीन मंजिला मकान हैं. इस मकान के ग्राउंड फ्लोर में मौजूद इलेक्ट्रिक गुड्स शॉप से धुआं निकलते देख लोगों को अंदर आग लगने का पता चला. जबतक दमकलकर्मी वहां पहुंचते, तबतक दुकान के उपरी मंजिल में बने कमरे में रहनेवाले दंपत्ति दमघोटू धुएं से बीमार पड़ गये. जबतक उन्हें बाहर निकाला जाता, उनके शरीर का कुछ हिस्सा झुलस चुका था. दो घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग चारो तरफ फैल न जाये, इस अंदेशा से आसपास रहनेवाले लोग काफी देर तक लोग आतंकित थे. इस घटना में दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है. शुक्रवार तड़के पांच बजे के करीब स्थिति सामान्य कर ली गयी.

Also Read: बर्दवान कॉर्ड लाइन में ट्रेनें रद्द, संतरागाछी ब्रिज बंद करने की तैयारी शुरू, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
मकान जलकर हुई खाक

स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. आग की लपटें देख घर से सभी भागने लगे थे. दमकल की दो गाड़ियां घंटों कि मशक्कत के बाद आग बुझाया गया.

Also Read: टीटागढ़ : घर में खाना बनाते समय लगी आग, चार मकान जलकर खाक

रिपोर्ट : विकाश कुमार गुप्ता कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें