23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus Outbreak: कोरोना से लड़ने के लिए बंगाल भाजपा नेताओं ने दिया 25 करोड़ का दान

कोरोनावायरस से मुकाबला के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं, सांसदों व विधायकों ने अभी तक कुल 25 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की है. इसमें सर्वाधिक दान राज्यसभा की सांसद रूपा गांगली ने अपने सांसद मद से आठ करोड़ रुपये का दिया है.

कोलकाता : कोरोनावायरस से मुकाबला के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं, सांसदों व विधायकों ने अभी तक कुल 25 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की है. इसमें सर्वाधिक दान राज्यसभा की सांसद रूपा गांगली ने अपने सांसद मद से आठ करोड़ रुपये का दिया है. भाजपा के सांसदों व विधायकों ने अपने विधायक और सांसद कोटे तथा वेतन से ये दान दिये हैं.

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सतर्कता के साथ कदम उठाया है. पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है, ताकि इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके, लेकिन इसके साथ ही देश के सभी लोगों को यह जिम्मेदारी है कि वह इस महामारी से लड़ने में अपना योगदान दें.

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने यह पहल की है तथा सांसद-विधायक मद और अपने वेतन से दान कर रहे हैं, ताकि इस महामारी का मुकाबला किया जा सके. भाजपा के सभी सांसदों ने सांसद कोटे से एक-एक करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है. राज्य में भाजपा के कुल 18 सांसद हैं. राज्य के 19 सांसदों ने अपने वेतन से 19 लाख रुपये दान दिये हैं.

किसने दिये कितने दान

1. रूपा गांगुली, राज्यसभा सांसद – 1 करोड़ रुपये.

2. एसएस अहलूवालिया, सांसद (बर्दवान-दुर्गापुर) – 1.6 करोड़ रुपये.

3. दिलीप घोष, सांसद (मेदिनीपुर) – 1 करोड़ रुपये.

4. अर्जुन सिंह, सांसद ( बैरकपुर) – 1 करोड़ रुपये.

5. लॉकेट चटर्जी, सांसद (हुगली) – 1 करोड़ रुपये.

6. डॉ सुभाष सरकार, सांसद (बांकुड़ा) – 1 करोड़ रुपये.

7. शांतनु ठाकुर, सांसद ( बनगांव) – 1 करोड़ रुपये.

8. सुमित्रा खाना, सांसद (विष्णुपुर) – 1 करोड़ रुपये.

9. खगेन मुर्मू, सांसद (उत्तर मालदह) – 1 करोड़ रुपये.

10. ज्योतिर्मय सिंह महतो, सांसद ( पुरुलिया) – 1 करोड़ रुपये.

11. कुणार हेम्ब्रम, सांसद ( झाड़ग्राम) – 1 करोड़ रुपये.

12. निसित प्रमाणिक, सांसद ( कूचबिहार) – 1 करोड़ रुपये.

13. जॉन बारला, सांसद (अलीपुरद्वार) – 1 करोड़ रुपये.

14. राजू बिस्ट, सांसद (दार्जिलिंग) – 1 करोड़ रुपये.

15. देवश्री चौधरी, सांसद (रायगंज) – 1 करोड़ रुपये.

16. डॉ जयंत राय, सांसद (जलपाईगुड़ी) – 1 करोड़ रुपये.

17. डॉ सुकांत मजूमदार, सांसद (बालूरघाट) – 1 करोड़ रुपये.

18. नीरज जिंबा तामंग, विधायक (दार्जिलिंग) – 20 लाख रुपये.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें