26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

West Bengal : आज दो नये जिलों की घोषणा कर सकती हैं मुख्यमंत्री

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को होने वाली प्रशासनिक बैठक के दौरान दो नये जिले (सुंदरवन और बशीरहाट ) बनाने की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं.पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 23 जिले हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में प्रत्येक जिला बनाने के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपये का खर्च उठाना होगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को होने वाली प्रशासनिक बैठक के दौरान दो नये जिले (सुंदरवन और बशीरहाट ) बनाने की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दोनों जिलों को दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों से अलग किया जाना है. दो नये जिले बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिये गये हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को हिंगलगंज में प्रशासनिक बैठक के दौरान इनके नामों की घोषणा कर सकती हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को सुंदरवन के मैंग्रोव क्षेत्र के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि सुंदरवन जिले में दक्षिण 24 परगना के लगभग 13 ब्लॉक होने की संभावना है, जबकि बशीरहाट में उत्तर 24 परगना के छह ब्लॉक हो सकते हैं.

Also Read: West Bengal : हिंदी भाषियों ने लिया निर्णय : कम्युनिटी सेंटर मिले पानागढ़ हिंदी हाई स्कूल को
प्रत्येक जिले के गठन पर कम से कम 200 करोड़ रुपये होंगे खर्च 

सुंदरवन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और वर्तमान में उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में फैला हुआ है, जबकि – बशीरहाट उत्तर 24 परगना का एक उप-मंडल है. पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 23 जिले हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में प्रत्येक जिला बनाने के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपये का खर्च उठाना होगा. मुख्यमंत्री निवासियों को हाथियों के हमलों से बचाने के लिए हिंगलगंज में पूजा करेंगी.

आज सीएम करेंगी प्रकृति पूजा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 25 नवंबर को विधानसभा में कहा था मैं हिंगलगंज में ‘प्रकृति पूजा करूंगी. हाथी के हमले बढ़ गये हैं, क्योंकि हाथी भोजन की तलाश में जंगलों से बाहर आ रहे हैं. उन्होंने सुंदरवन में हर साल चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना किये जाने पर भी चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि उनकी सरकार ने नीति आयोग को क्षेत्र के विकास के लिए एक मास्टर प्लान प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा था हमने नीति आयोग को सुंदरवन के लिए एक मास्टर प्लान प्रस्तुत किया है. हर साल, चक्रवात और बाढ़ आती है. यदि एक मास्टर प्लान होगा, तो समस्या दूर हो जायेगी. मैं वन मंत्री से इ कम से मामले को और गंभीरता से देखने के लिए कहूंगी. ममता बनर्जी बुधवार को दक्षिण 24 परगना के सजनेखाली का दौरा करने वाली हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट से पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार को मिली दुआरे राशन योजना को शुरु करने की मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें