27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बंगाल में भाजपा का नबान्न अभियान, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई कार्यकर्ता चोटिल

कोलकाता(अजय विद्यार्थी) : भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के बेरोजगारी व बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आज नबान्न अभियान के मद्देनजर कोलकाता, हावड़ा व पार्शवर्ती इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गयी है. जिलों से आते भाजपा कार्यकर्ताओं को रास्ते में पुलिस रोक दे रही है. दूसरी ओर, हावड़ा आ रहे भाजपा समर्थकों पर डानकुनी में लाठीचार्ज किया. इसमें कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें भी आयी हैं.

कोलकाता(अजय विद्यार्थी) : भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के बेरोजगारी व बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आज नबान्न अभियान के मद्देनजर कोलकाता, हावड़ा व पार्शवर्ती इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गयी है. जिलों से आते भाजपा कार्यकर्ताओं को रास्ते में पुलिस रोक दे रही है. दूसरी ओर, हावड़ा आ रहे भाजपा समर्थकों पर डानकुनी में लाठीचार्ज किया. इसमें कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें भी आयी हैं.

कालीघाट में प्रदर्शन करतीं भाजपा की महिला समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभियान के मद्देनजर नबान्न में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नबान्न को पूरी तरह से पुलिस ने घेर लिया है. दूसरी ओर, नबान्न अभियान के मद्देनजर सेंट्रल एवेन्यू स्थित भाजपा कार्यालय, हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय, हावड़ा व संतरागाछी में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक एकत्रित हो गये हैं और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और जयश्री राम के नारे लगा रहे हैं.

इन इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है और पुलिस पिकेट लगा दिये गये हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्यकर्ताओं को कोलकाता आने नहीं दे रही हैं. उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया जा रहा है. पुलिस तृणमूल कांग्रेस के कैडर के रूप में काम कर रही है. उल्लेखनीय है कि नबान्न अभियान को लेकर कुल चार जुलूस निकलेंगे. पहला जुलूस प्रदेश भाजपा कार्यालय से निकलेगा, जिसका नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष करेंगे. यह सेंट्रल एवेन्यू होते हुए नबान्न की ओर से प्रस्थान करेगा.

दूसरा जुलूस हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय से निकलेगा, जो रेस कोर्स व पीटीएस होते हुए नबान्न की ओर प्रस्थान करेगा. इसका नेतृत्व भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय करेंगे. तीसरा जुलूस हावड़ा मैदान से निकलेगा. यह जीटी रोड होते हुए नबान्न की ओर जायेगा. इसका नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान करेंगे. चौथा जुलूस सांतरागाछी से निकलेगा. यह कोना एक्सप्रेस वे होते हुए नबान्न जायेगा. इसका नेतृत्व प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु करेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें