Eclipse Calendar 2021: वर्ष 2021 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. इनमें से सिर्फ दो ग्रहण का ही भारत में लोग दीदार कर पायेंगे. इस वर्ष लगने वाले कुल 4 ग्रहण में से एक पूर्ण सूर्यग्रहण, जबकि एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. 26 मई, 2021 को लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण का बंगाल के लोग दीदार कर पायेंगे. खगोलशास्त्रियों ने यह जानकारी दी है.
इस पूर्ण चंद्रग्रहण को ओड़िशा एवं उत्तर-पूर्व के राज्यों में भी देखा जा सकेगा. खगोल शास्त्रियों का कहना है कि चूंकि इन राज्यों में भारत के अन्य राज्यों की तुलना में चंद्रमा पहले निकल आता है, इसलिए यहां पूर्ण चंद्रग्रहण का दृश्य स्पष्ट देखा जा सकेगा. इस दिन चांद के 101.6 फीसदी हिस्से को पृथ्वी पूरी तरह से ढक लेगी.
इसके कुछ ही दिनों बाद 10 जून को सूर्य ग्रहण लग रहा है. इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इस ग्रहण में सूर्य पर चंद्रमा की छाया 94.3 फीसदी तक रहेगी, जिसकी वजह से ‘रिंग ऑफ फायर’ बनेगा. 19 नवंबर को आंशिक चंद्रग्रहण लगेगा, जिसे अरुणाचल प्रदेश एवं असम के कुछ हिस्से में देखा जा सकेगा.
भारत में कुछ ही देर के लिए इस ग्रहण को देखा जा सकेगा. इस दौरान चांद पर पृथ्वी की छाया 97.9 फीसदी तक पड़ेगी. यह भी एक अद्भुत दृश्य होगा. वर्ष 2021 का आखिरी ग्रहण साल के आखिरी महीने में लगेगा. 4 दिसंबर को लगने वाले पूर्ण सूर्यग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में 2 सूर्य ग्रहण और 4 चंद्रग्रहण लगे थे.
2021 में सूर्य एवं चंद्रग्रहण : एक नजर में
26 मई को लगेगा वर्ष 2021 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण. बंगाल के लोग इसे देख सकेंगे, ओड़िशा और उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में भी दिखेगा.
10 जून को पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. ‘रिंग ऑफ फायर’ वाले इस सूर्यग्रहण का भारत के लोग नहीं कर पायेंगे दीदार.
19 नवंबर को आंशिक चंद्रग्रहण. अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ भागों में थोड़ी देर के लिए दिखेगा.
4 दिसंबर को दूसरा सूर्यग्रहण लगेगा, जो भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
Posted By : Mithilesh Jha