28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ट्रैवल टूर फेयर समर का शो रहा हाउसफुल

100 से अधिक प्रदर्शक हुए शामिल कोलकाता : ट्रैवल टूर फेयर(टीटीएफ) समर का द्वितीय संस्करण का शो पूरी तरह से हाउसफुल रहा. शुक्रवार को खुदीराम अनुशीलन केंद्र में फेयर का उद्घाटन किया गया. 21 -23 फरवरी तक चलने वाले फेयर में 100 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान फेयरफेस्ट मीडिया के चेयरमैन […]

100 से अधिक प्रदर्शक हुए शामिल

कोलकाता : ट्रैवल टूर फेयर(टीटीएफ) समर का द्वितीय संस्करण का शो पूरी तरह से हाउसफुल रहा. शुक्रवार को खुदीराम अनुशीलन केंद्र में फेयर का उद्घाटन किया गया. 21 -23 फरवरी तक चलने वाले फेयर में 100 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान फेयरफेस्ट मीडिया के चेयरमैन व सीइओ संजीव अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी है. गर्मी की छुट्टी की योजना बना रहे पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन किया गया है.

जम्मू व कश्मीर इसके पार्टनर व त्रिपुरा इसका फीचर स्टेट है. श्री अग्रवाल ने बताया कि इसमें 5000 से अधिक लोगों व 1500 से अधिक ट्रैवल ट्रेडर्स के आने का अनुमान है. उन्होंने कहा हर वर्ष तीन करोड़ भारतीय विदेश जाते है और 100 करोड़ घरेलू ट्रिप लगते हैं. वहीं भारत में विदेश से हर वर्ष 1.5 करोड़ लोग आते है जिनमें ज्यादा संख्या बांग्लादेश से आने वाले लोगों की है. इसका अधिकतर फायदा पश्चिम बंगाल को होता है. फेयर में डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनीज, ट्रैवल ऑपरेटर्स और होटल ब्रांड्स द्वारा शो में स्विट्जरलैंड और यूएई का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इसके अलावा शो में पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल सहित अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पर्यटन के लिये स्टॉल लगाये गये हैं. तीन दिवसीय इस फेयर के हॉलीडे पार्टनर मेक माई ट्रिप है. इसमें फीचर प्रदर्शकों में स्विस टूर्स, थॉमस कुक, वायु सेवा सहित अन्य शामिल हैं. इनक्रेडिबल इंडिया, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सहित अन्यों ने इसके आयोजन में मदद की है.

इस दौरान ट्रैवेल एजेंट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सोमनाथ चौधरी, ट्रैवेल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्वी भारत के चैप्टर चेयरमैन अनिल पंजाबी, टैवेल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पश्चिम बंगाल के चेयरमैन मानव सोनी, एसकेएएल इंटरनेशनल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मेहरा, इंटरप्राइजिंग ट्रैवेल एजेंट एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन कौशिक बनर्जी और हिमालय हॉस्पिटलिटी व टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के अध्यक्ष संदीप दास उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें