36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुकुल बने संयोजक, संजय सिंह सह-संयोजक

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन टीम बनाने की घोषणा की. श्री घोष द्वारा जारी बयान में 57 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष दिलीप घोष और राष्ट्रीय सचिव के साथ भाजपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राय को संयोजक व […]

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन टीम बनाने की घोषणा की. श्री घोष द्वारा जारी बयान में 57 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष दिलीप घोष और राष्ट्रीय सचिव के साथ भाजपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राय को संयोजक व प्रदेश महासचिव संजय सिंह को सह-संयोजक बनाया गया है. इसके अतिरिक्त सभी सांसदों, विधायकों व अन्य नेताओं को टीम में शामिल किया गया है.

टीम में सभी 18 सांसद शामिल :

बयान के अनुसार टीम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष सहित सभी 18 सांसदों को शामिल किया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी व बाबुल सुप्रियो के साथ-साथ सांसद एसएस अहलुवालिया, डॉ सुभाष सरकार, जॉन बारला, डॉ जयंत राय, राजू बिष्ट, निशिथ कुमार प्रमाणिक, डॉ सुकांत मजूमदार, खगेन मुर्मू, जगन्नाथ सरकार, शांतनु ठाकुर, अर्जुन सिंह, लॉकेट चटर्जी, कुमार हेम्ब्रम, ज्योतिर्मय सिंह महतो, सौमित्र खा, राज्यसभा की सांसद रूपा गांगुली को टीम में शामिल किया गया है.

प्रदेश भाजपा के कई पदाधाकारी भी शामिल :

टीम में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष बिश्वप्रिय राय चौधरी, महासचिव प्रताप बनर्जी, महासचिव सायंतन बसु, महासचिव राजू बनर्जी, महासचिव रथिन बोस, महासचिव (संगठन) सुब्रत चटर्जी, महासचिव संयुक्त संगठन किशोर बर्मन, महासचिव संयुक्त संगठन अमिताभ चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त विधायक सब्यसाची दत्ता, स्वाधीन सरकार, आशीष विश्वास, एनटी जुंबा, जोयल मुर्मू, विल्सन चंप्रामेरी, डीएन राय, दुलाल बर, शुभ्रांशु राय, पवन सिंह, सुनील सिंह व तुषारकांति भट्टाचार्य को शामिल किया गया.

हावड़ा की जिम्मेदारी की घोषणा फिलहाल नहीं :

श्री घोष द्वारा जारी सूची में हावड़ा चुनाव संचालन के दायित्व की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है, जबकि उत्तर बंगाल क्षेत्र का संयोजक दीपेन प्रमाणिक को, नवद्वीप क्षेत्र का संयोजक देवाशीष मित्रा को, कोलकाता क्षेत्र का संयोजक गौतम चौधरी को, मेदिनीपुर क्षेत्र का संयोजक तुषार मुखर्जी को, रार क्षेत्र का संयोजक निर्मल कर्मकार को, बर्दवान क्षेत्र की जिम्मेदारी ऐनुल हक को, घाटाल क्षेत्र की जिम्मेदारी जगन्नाथ गोस्वामी को, विधाननगर क्षेत्र की जिम्मेदारी अनुपम दत्ता को, बालूरघाट की जिम्मेदारी बिप्लव मित्रा को, जलपाईगुड़ी की जिम्मेदारी प्रबाल राहा को, नदिया की जिम्मेदारी महादेव सरकार को, दक्षिण 24 परगना पश्चिम की जिम्मेदारी अभिजीत दास को, श्रीरामपुर की जिम्मेदारी रितेश तिवारी को व मालदा की जिम्मेदारी अमिताभ मित्रा को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें