38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

205 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में हुगली में होगा चुनाव

हुगली : जिले के तीन संसदीय क्षेत्र आरामबाग, श्रीरामपुर और हुगली में सोमवार को चुनाव होगा. 205 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में इस बार चुनाव होगा. शहरी इलाके में 52 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा लगभग 800 राज्य पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. यह जानकारी चंदननगर पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने दी. उन्होंने […]

हुगली : जिले के तीन संसदीय क्षेत्र आरामबाग, श्रीरामपुर और हुगली में सोमवार को चुनाव होगा. 205 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में इस बार चुनाव होगा. शहरी इलाके में 52 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा लगभग 800 राज्य पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.

यह जानकारी चंदननगर पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने दी. उन्होंने यह भी कहा संवेदनशील बूथ की परिभाषा खत्म हो गयी है. कारण सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. दूसरी तरफ हुगली के ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि ग्रामीण इलाके में कुल 163 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं.
जिलाधिकारी की तरफ से कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया और न ही कोई जानकारी दी गयी. जिले के सूचना संस्कृति विभाग की ओर से भी पत्रकारों को इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गयी.
प्रशासनिक एक अन्य सूत्रों के मुताबिक इनके अलावा भी ह्यूमन रिसोर्स सेल्फ सर्विस के जवान भी कुछ कुछ बूथों पर निगरानी के लिए तैनात रहेंगे. ओसी इलेक्शन जयंत कुमार मल्लिक के मुताबिक 22 हजार 278 पोलिंग पर्सन को वोटिंग मशीन के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना किया जा चुका है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा केंद्र जगतबल्लभपुर, डोमजूर, उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चांपदानी, चंडीतल्ला, जंगीपाड़ा में कुल नौ लाख 13 हजार 65 पुरुष वोटर हैं, जबकि महिला वोटरों की संख्या आठ लाख 67 हजार 65 और 38 थर्ड जेंडर हैं.
इनके लिए कुल दो हजार 33 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. हुगली लोकसभा केंद्र के सात विधानसभा केंद्रों में सिंगुर, चंदननगर, चुंचुड़ा, बलागढ़, पांडुआ, सप्तग्राम धनियाखाली में कुल आठ लाख 89 हजार 177 पुरुष वोटर हैं, जबकि महिला वोटरों की संख्या आठ लाख 73 हजार 714 है एवं 36 थर्ड जेंडर वोटर हैं.
इनके लिए कुल दो हजार 39 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र में सात विधानसभा केंद्र हरिपाल, तारकेश्वर, पुरसुड़ा, आरामबाग, गोघाट, खानाकुल तथा चंद्रकोना में कुल 9 लाख चार हजार 46 पुरुष वोटर हैं, जबकि महिला वोटरों की संख्या आठ लाख 57 हजार 532 है और 19 थर्ड जेंडर वोटर हैं.
इनके लिए कुल दो हजार 58 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से कुछ बूथों में लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था है. विभिन्न पोलिंग बूथों में ईवीएम मशीन और बीवी पैड पहुंचा दिया गया है. इस तरह जिले में कुल पांच 196 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
कुल तीन हजार 92 स्थानों पर पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं, जबकि कुल मतदाताओं की संख्य 44 लाख 89 हजार 529 है. इनमें महिला वोटर 22 लाख एक हजार 642 है. वहीं इस बार नये वोटरों की संख्या 94 हजार 477 है. मतदान के लिए सीयूएफ़ छह हजार 564, सीयूएफ़ छह 561 तथा वीवीपैट छह हजार 724 मौजूद रखा गया है.
उलबेड़िया पूर्व में विधानसभा उपचुनाव आज
कोलकाता. लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान के साथ ही सोमवार को उलबेड़िया पूर्व विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का मतदान भी होगा. यहां कुल मतदाता 220397 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 113630 तथा महिला मतदाता 106764 हैं. तृतीय लिंग के तीन मतदाता हैं. इस उपचुनाव में कुल 241 मतदान केंद्र हैं. यहां कुल छह उम्मीदवार हैं. इस उपचुनाव में कोई महिला उम्मीदवार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें