कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को संसद भवन पहुंचीं और उन्होंने वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रार्थना की. महात्मा गांधी की मूर्ति पर प्रार्थना करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सदन का आखिरी दिन है. हमने बापू से प्रार्थना की है कि भाजपा और मोदी बाबू को हटायें और देश को बचायें.
गौरतलब है कि इससे पहले 19 जनवरी को कोलकाता की महारैली में ममता ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से कहा था कि आप यूपी में भाजपा को जीरो कर दो, हम बंगाल से कर देंगे. बस भाजपा को जाना चाहिए. ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जानते हैं कि वह दोबारा सत्ता में नहीं आयेंगे. उनकी एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है. जल्द ही चुनाव की तारीख का एलान होगा और उसके बाद हम नयी सरकार बनायेंगे.
कोलकाता बुधवार को लोकसभा में चिटफंड बिल पारित हो गया. इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच दूरियां बढ़ गयीं. सदन में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी के भाषण से ममता इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने एलान कर दिया कि अब वह कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं रखेंगी.