कोलकाता : मंगलवार के दिन माध्मयिक की प्रथम परीक्षा के दिन ही शिक्षा बोर्ड की किरकिरी हो गयी. हालाकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने दावा किया कि परीक्षा राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. वहीं, उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक है, लेकिन बोर्ड के सचिव के पास परीक्षा शुरू होने के बाद लगभग 1.45 मिनट पर किसी ने व्हाटसएेप पर बांग्ला का प्रश्नपत्र भेजा.
परीक्षा फर्स्ट लैंग्वेज (हिंदी, बांग्ला, इंगलिश, उर्दू, ओड़िया आदि) की थी. बांग्ला का प्रश्नपत्र कैसे वायरल हुआ, इसकी जांच की जा रही है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ही इस बार सभी परीक्षी केंद्रों पर काफी सतर्कता बरती गयी. मोबाइल छात्रों के साथ इनविजिलेटर के लिए भी वर्जित किया गया था. व्हाटसएेप पर पेपर वायरल होने की प्राथमिकी बोर्ड की तरफ से विधाननगर कमिश्नरेट के साइबर सेल में दर्ज की गयी है.