कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट इलाके में स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार तड़के भीषण आग लग गयी. आग में लाखों रुपये का सामान जल गया. आसपास की कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा.
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दमकल की 19 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. देर रात करीब एक बजे ‘ट्रेडर असेंबली’ इमारत में आग लगी थी.
अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. संदेह है कि आग एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट के कारण लगी थी.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘आग पर काबू पा लिया गया है. हमारे कर्मी उसे बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जानकारी से प्रतीत होता है कि आग शायद ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट के कारण लगी.’