कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में एक कंटेनर पोत एमवी एसएसएल कोलकाता में आग लग गयी. इसमें 22 नाविकसवारथे. पोत ने तटरक्षक बल से मदद मांगी. बल ने उस पर सवार सभी 22 नाविकों को सुरक्षित निकाल लिया.
तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंटेनर पोत मेंबुधवार की रात आग लग गयी थी. उन्होंने बताया कि पोत एमवी एसएसएल कोलकाता में आग लग गयी थी और पोत से सहायता मांगी गयी थी.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
पोत आग लगने के बाद करीब 55 नॉटिकल मील दूर चला गया. तटरक्षक बल के कमांडर (एनइ) इंस्पेक्टर जनरल के एस श्योरान ने बताया कि पोत की मदद के लिए बल के एक पोत और एक डोर्नियर विमान हल्दिया बंदरगाह अड्डे से भेजा गया.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
उन्होंने बताया कि इस दौरान मौसम खराब होने के बावजूद पोत के कप्तान सहित सभी 22 कर्मियों को बचा लिया गया. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय मुखर्जी ने कहा कि कंटेनर पोत में 10683.51 मीट्रिक टन कार्गो लदा हुआ था और यह आंध्रप्रदेश में कृष्णापत्तनम से कोलकाता आ रहा था.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
प्रवक्ता ने कहा कि रात में करीब 11 बजे पोत ने आग लगने की जानकारी दी. पोत पर लगी आग पर काबू पाया नहीं जा सका और चालक दल के सदस्य पोत से हट गये. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए तटरक्षक बल के दो और पोत भेजने की तैयारी है. अभी तक पोत से तेल के किसी रिसाव की कोई खबर नहीं है उन्होंने कहा कि सभी नाविक सुरक्षित हैं.