38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

यहां बना है बाहुबली का साम्राज्य, माता रानी को सजाया गया है 20 किलो सोने से

कोलकाता : कोलकाता की दो दिग्गज पूजा समितियों ने देवी दुर्गा की प्रतिमा को भारी भरकम सोने के गहनों से सजाया है. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने देवी को सोने का मुकुट पहनाया है वहीं संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा समिति ने देवी दुर्गा को सोने के तारों से बनी साड़ी पहनायी है. देवी को स्वर्ण आभूषणों […]

कोलकाता : कोलकाता की दो दिग्गज पूजा समितियों ने देवी दुर्गा की प्रतिमा को भारी भरकम सोने के गहनों से सजाया है. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने देवी को सोने का मुकुट पहनाया है वहीं संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा समिति ने देवी दुर्गा को सोने के तारों से बनी साड़ी पहनायी है.

देवी को स्वर्ण आभूषणों से सजाने वाले आभूषण की दुकान के अधिकारी ने बताया, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में सोने और चांदी के महीन तारों का काम झलकता है. सभी देवताओं के मुकुट को योद्धाओं के मुकुट से मिलता जुलता बनाया गया है और पंडाल बाहुबली थीम पर आधारित है. श्रीभूमि ने इस साल अपने पंडाल के लिये यही थीम चुनी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के कारीगर इन आभूषणों पर दो महीने से अधिक समय से काम कर रहे थे.

इस दुर्गा पूजा बंगालियों के लिए हैं विशेष पकवान

संतोष मित्रा स्क्वायर में देवी दुर्गा को सोने के तारों वाली साड़ी पहनायी गयी है. देवी और उनकी संतान के लिये परिधान डिजाइन करने वाली फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, देवी दुर्गा की साड़ी पूरी तरह से सोने की बनी है. इसमें प्रतिष्ठित आभूषण ब्रांड के कारीगरों ने जरी का काम किया है.

पॉल ने कहा, इस खूबसूरत साड़ी को बनाने के लिए 20 किलोग्राम से अधिक सोने का इस्तेमाल किया गया है. साड़ी पर फूलों, पशु-पक्षियों की आकृतियों में कढाई की गयी है. इसमें मीनाकारी का भी काम किया गया है. उन्होंने बताया कि ढाई महीने से अधिक समय तक कलाकारों ने काम करके उनके दृष्टिकोण को हकीकत का रुप दिया. उन्होंने बताया कि हालांकि अन्य देवताओं और महिषासुर के परिधान सामान्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें