34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Big Breaking: ड्रेनेज में उतरे थे 7 मजदूर, दम घुटने से 4 की हो गयी मौत, पढ़ें Latest Update

West Bengal News, Kolkata News: दक्षिण कोलकाता के कुदघाट इलाके के पूर्व पुटियारी स्थित एक क्लब के पास ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत का काम चल रहा था. मालदा जिला के ये सभी श्रमिक मेन होल की सफाई के लिए नीचे उतरे और बीमार पड़ गये. चार श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया.

  • पूर्व पुटियारी में पंप हाउस के निकट हुई घटना

  • मेन होल साफ करने उतरे थे 7 श्रमिक

  • अचेतावस्था में सभी को अस्पताल में भेजा

  • 3 श्रमिक बाघाजतीन स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती

कोलकाता : कोलकाता में मेन होल की सफाई करने के लिए 7 श्रमिक उतरे थे. उनमें से 4 की दम घुटने से मौत हो गयी. 3 अन्य की हालत गंभीर है. सभी श्रमिक मालदा जिला के रहने वाले थे. मृतकों के नाम जहांगीर आलम, लियाकत अली, सबीर हुसैन और मोहम्मद आलमगीर था. सभी मालदा जिला के विभिन्न इलाकों में रहते थे.

दक्षिण कोलकाता के कुदघाट इलाके के पूर्व पुटियारी स्थित एक क्लब के पास ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत का काम चल रहा था. मालदा जिला के ये सभी श्रमिक मेन होल की सफाई के लिए नीचे उतरे और बीमार पड़ गये. दमकल विभाग एवं डीएमजी की मदद से सभी को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर निकट के विभिन्न अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उनमें से चार श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया.

खबर पाकर रिजेंट पार्क थाना की पुलिस वहां पहुंची. प्राथमिक जांच में पता चला कि पूर्व पुटियारी इलाके में एक क्लब के पास ड्रेनेज सिस्टम में मरम्मत का काम चल रहा था. इसके लिए गुरुवार दोपहर 12:30 बजे 7 श्रमिक मेन होल की सफाई करने मेन होल में उतरे थे.

Also Read: VIDEO: चुनाव से पहले कोलकाता पुलिस ने बढ़ायी बंगाल BJP की टेंशन, किया ये सनसनीखेज खुलासा

करीब एक घंटे तक अंदर से कोई आवाज नहीं आने के बाद बाहर खड़े लेबर ठेकेदार ने बाहर से आवाज दी. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद रिजेंट पार्क थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

सूचना मिलते ही डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) एवं दमकल विभाग की मदद से काफी कोशिश के बाद अचेत हालत में 5 श्रमिकों को बाघा जतीन स्टेट जनरल अस्पताल एवं दो को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. बाघाजतीन में दो एवं एसएसकेएम अस्पताल में दो श्रमिकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Also Read: जेपी नड्डा के आने से पहले बंगाल में पुलिस ने ‍BJP कार्यकर्ताओं पर चटकायी लाठियां, महिला का किया ये हाल
क्या कहती है पुलिस

एसएसडी विभाग के उपायुक्त रशीद मुनीर खान ने बताया कि रिजेंट पार्क थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मेन होल में उतरने के पहले श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण दिये गये थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. मेन होल में सफाई के दौरान कैसे वे अचेत हो गये, विशेषज्ञों से इसकी भी जांच करायी जा रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें