34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बंगाल चुनाव से पहले कोलकाता पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 61 लाख रुपये जब्त, कोकीन स्मगलिंग केस में एक और गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त जानकारी के आधार पर बड़ाबाजार के जोड़ासांको इलाके में स्थित एक दफ्तर से 60 लाख 97 हजार रुपये जब्त किये हैं. इन रुपयों में दो हजार, पांच सौ, दो सौ, एक सौ व पचास रुपये के नोट शामिल हैं.

कोलकाता : बंगाल चुनाव से पहले राजधानी कोलकाता में 61 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पामेला गोस्वामी कोकीन केस में एक और गिरफ्तारी हुई है. दोनों ही ड्रग्स से जुड़े मामले हैं.

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त जानकारी के आधार पर बड़ाबाजार के जोड़ासांको इलाके में स्थित एक दफ्तर से 60 लाख 97 हजार रुपये जब्त किये हैं. इन रुपयों में दो हजार, पांच सौ, दो सौ, एक सौ व पचास रुपये के नोट शामिल हैं.

जिस दफ्तर से ये रुपये जब्त किये गये हैं, पुलिस ने उसके मालिक मोहम्मद अनीश खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में 25.09 करोड़ रुपये कीमत की पांच किलो हेरोइन के साथ पूर्वी बर्दवान जिला से सुनील हवालदार नामक बड़े ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: BJP नेता पामेला गोस्वामी मामले में नया ट्विस्ट, पिता ने बताया ड्रग एडिक्ट, कोलकाता पुलिस के इस दावे में कितना है दम?

पूछताछ में उसने बताया कि ड्रग्स की खरीदारी के लिए उसने हाल ही में बड़ाबाजार के एक दफ्तर में हवाला के माध्यम से 60 लाख 97 हजार रुपये भेजे हैं. इस जानकारी के बाद जोड़ासांको इलाके में छापामारी कर पुलिस ने 60 लाख 97 हजार रुपये जब्त किये. इस सिलसिले में दफ्तर के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पामेला गोस्वामी केस में न्यूटाउन से एक अरेस्ट

ड्रग्स तस्करी मामले में एक और आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम आर्यन देव (42) है. वह न्यू अलीपुर इलाके के सोमनाथ लाहिरी लेन का रहने वाला है. गुप्त जानकारी के आधार पर उसे न्यूटाउन इलाके से शनिवार की रात को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: पामेला ड्रग्स केस में कोलकाता पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- इस मामले में ‘बहुत प्रभावशाली लोग’ शामिल

ज्ञात हो कि न्यू अलीपुर इलाके से करीब 100 ग्राम कोकीन के साथ पुलिस ने भाजपा की युवा महिला नेता पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ करने के बाद इस मामले में भाजपा के एक और नेता राकेश सिंह की एवं उसके साथी की गिरफ्तारी हुई. धीरे-धीरे इस केस में अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें