28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना संक्रमित थे बेटे और बहू, भागने के दौरान तीसरी मंज़िल की बालकनी से गिर कर पिता की मौत

Bengal News In Hindi: पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वृद्ध कुछ कपड़े को बांधकर रस्सी तैयार कर रेलिंग से लटककर नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था. कुछ लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने शोर मचाकर नीचे उतरने से मना किया. इसी दौरान हाथ से रस्सी छूटने से वह तीसरे तल से पहले नीचे खड़ी एक प्राइवेट कार की छत पर, फिर जमीन पर गिर पड़े. गंभीर हालत में शिशु मंगल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दिया.

कोलकाता: कोरोना संक्रमित होने के डर से घर की बालकनी से नीचे उतरने के दौरान गिरकर 87 वर्ष के वृद्ध की मौत हो गयी. घटना दक्षिण कोलकाता के हाजरा रोड की है. खबर पाकर रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वृद्ध कुछ कपड़े को बांधकर रस्सी तैयार कर रेलिंग से लटककर नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था. कुछ लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने शोर मचाकर नीचे उतरने से मना किया.

Also Read: जंगीपुर और शमशेरगंज में विधानसभा सीटों पर 16 मई को होगा मतदान, उम्मीदवारों की मौत के बाद टल गया था चुनाव

इसी दौरान हाथ से रस्सी छूटने से वह तीसरे तल से पहले नीचे खड़ी एक प्राइवेट कार की छत पर, फिर जमीन पर गिर पड़े. गंभीर हालत में शिशु मंगल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के बेटे व बहू ने फोन पर बताया कि हाजरा रोड में एक अपार्टमेंट के तीसरे तल में वह अपने पिता के साथ रहते हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों पति-पत्नी, कोरोना संक्रमित होने के बाद से फ्लैट के एक कमरे में होम आइसोलेशन में हैं. दूसरे कमरे में उनके पिता रह रहे थे.

उनके पिता की भी तबीयत खराब हो गयी थी. इसके बाद उन्हें भी कोरोना संक्रमित होने का डर सता रहा था. इसके बाद वह फ्लैट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन हर बार उन्हें मना कर दिया जा रहा था. हो सकता है कि इसी कारण वह चुपके से बालकनी से कपड़े की रस्सी बनाकर नीचे उतरकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान वह नीचे गिर गये और उनकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस का कहना है कि उनकी मौत आत्महत्या है या दुर्घटना, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021, Sixth Phase Voting LIVE: उत्तर दमदम के निमता में तृणमूल नेता के घर के पास बम विस्फोट, बीजपुर में तृणमूल कार्यालय में तांडव

Posted By: Aditi Singh

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें