31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal News: बांग्लादेशी नाबालिग लड़की को तस्कर के हाथों से BSF ने बचाया

Bengal news in Hindi: बांग्लादेश से युवतियों और महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर भारत लाया जाता है और जबरन जिस्म फरोशी जैसे घिनौने धंधे में धकेल दिया जाता है. सीमा पर पकड़ी गयी ऐसी लड़कियों के दिये बयान की जांच के बाद मानवीय आधार और दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों के आपसी सद्भावना के तहत बीजीबी के हवाले कर दिया जाता है.

कोलकाता: पार्लर में काम दिलाने का झांसा देकर अवैध तरीके से भारत लायी गयी बांग्लादेशी किशोरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ा और सद्भावना के तहत बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों से बातचीत कर उसे वापस उसके देश भेज दिया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की 8वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की देर रात को नदिया जिला की सीमा चौकी झोड़पाड़ा में तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो बांग्लादेश में भारतीय सीमा में घुस आये थे. बीएसएफ के जवान उनकी ओर बढ़े तो वे भागने लगे. हालांकि उनमें से किशोरी पकड़ी गयी, लेकिन दूसरे लोग वापस बांग्लादेश की ओर भागने में कामयाब रहे.

बीएसएफ के अनुसार, पूछताछ में 15 वर्षीया तनु (परिवर्तित नाम) ने बताया कि वह बांग्लादेश के फरीदपुर जिला की निवासी है और बखुंडा स्थित कपड़े की एक मिल में काम करती थी. दो साल पहले उसने अबुल बसर नामक एक युवक से विवाह किया था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही ससुराल वाले उस पर अत्याचार करने लगे. इसी बीच, उसका संपर्क मैना शेख नामक एक महिला से हुआ, जो भारत में एक पार्लर में काम दिलाने की बात कही. उसकी बातों में आने के बाद वह दलालों की मदद से अवैध तरीके से भारत में घुसी, लेकिन बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया.

बीएसएफ की 8वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर बी मधुसूदन राव ने बताया कि बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआइडी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने इस मामले को के लकर बांग्लादेश के जैसोर के रिजनल कमांडर से संपर्क साधा और किशोरी द्वारा दिये बयान की पूरी जानकारी दी, जिसकी जांच करने के बाद किशोरी के खिलाफ किसी आपराधिक मामला के नहीं होने की पुष्टि हुई. बीजीबी की सहमति के बाद किशोरी को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया.

बी मधुसूदन राव ने बताया कि भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मानव तस्करी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की भी तैनाती सीमा पर की है.

विगत कई मामलों से पता चला है कि अमूनन बांग्लादेश से युवतियों और महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर भारत लाया जाता है और जबरन जिस्म फरोशी जैसे घिनौने धंधे में धकेल दिया जाता है. सीमा पर पकड़ी गयी ऐसी लड़कियों के दिये बयान की जांच के बाद मानवीय आधार और दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों के आपसी सद्भावना के तहत बीजीबी के हवाले कर दिया जाता है.

Also Read: बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: CRPF और ITBP के जवान बंगाल में कर रहे हैं तांडव, तीसरे चरण के चुनाव से पहले ममता का बड़ा आरोप

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें