बंगाल चुनाव में फर्जी मतदान की तैयारी, जमा करायी जा रही पुलिसकर्मियों के आधार और वोटर कार्ड की कॉपी, भाजपा का आरोप

Bengal Chunav 2021: भाजपा ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के तीन पुलिसकर्मी अन्य पुलिसकर्मियों के पोस्टल बैलट हासिल कर उसके जरिये फर्जी मतदान करने की साजिश रच रहे हैं. इस संबंध में भाजपा के एक प्रतिनिधि दल ने कोलकाता पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ जांच करने की मांग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 6:31 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव में फर्जी मतदान की तैयारी चल रही है. सरकारी सेवा के लोगों से उनके आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र की जिरॉक्स कॉपी जमा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को यह गंभीर आरोप लगाया. साथ ही इस संबंध में पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

भाजपा ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के तीन पुलिसकर्मी अन्य पुलिसकर्मियों के पोस्टल बैलट हासिल कर उसके जरिये फर्जी मतदान करने की साजिश रच रहे हैं. इस संबंध में भाजपा के एक प्रतिनिधि दल ने कोलकाता पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ जांच करने की मांग की.

लालबाजार में पुलिस आयुक्त से मिलने वालों में भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता, विधायक सब्यसाची दत्ता व शिशिर बाजोरिया शामिल थे. पत्र में भाजपा ने कहा है कि वेलफेयर एसोसिएशन के नाम पर कोलकाता पुलिस के कर्मचारियों से उनके वोटर कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगी जा रही है. इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों के पोस्टल बैलट हासिल करके उससे फर्जी मतदान करना है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: अब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन के लिए गिड़गिड़ा रही ओवैसी की पार्टी AIMIM

पत्र में आगे कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली है कि शांतनु सिन्हा विश्वास नामक इंस्पेक्टर इस पूरे काम को अंजाम दे रहा है और पहचान पत्रों की कॉपी इकट्ठा कर रहा है. भाजपा का यह भी आरोप है कि इस अवैध कार्य में एसआइ तपन कुमार माइती और एसआइ बिजित्सव राउत भी शामिल हैं. इस संबंध में ‘उत्तीर्ण’ में गत 13 फरवरी को एक बैठक हुई थी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुब्रत बक्शी शामिल थे.

भाजपा ने कहा है कि उस बैठक में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे और उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी थी. भाजपा की मांग है कि उपरोक्त पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाये और मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाये. साथ ही इस गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगायी जाये. स्वपन दासगुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें पुलिसकर्मियों से ही यह जानकारी मिली है.

Also Read: चुनाव के मौसम में कोरोना से संक्रमित हुईं तृणमूल सांसद नुसरत जहां, जानें Viral News की क्या है सच्चाई

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version