29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

34 सीटों पर सातवें फेज की वोटिंग जारी, TMC-BJP के बीच ‘बिग फाइट’, ममता बनर्जी की होम सीट भी शामिल, इन बड़े चेहरों पर नजर

Bengal Seventh Phase Voting Updates: कोरोना संकट के बीच सातवें फेज में पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सोमवार की सुबह सात बजे शुरू हो चुकी है. इस फेज में चुनाव आयोग ने फेयर एंड कोरोना संक्रमण फ्री चुनाव के लिए तमाम तैयारियां की है. मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के सारे उपाय भी किए गए हैं. खास गाइडलाइंस जारी की गई है. पहले जानिए सातवें चरण से जुड़ी खास बातें.

Bengal Seventh Phase Voting Updates: कोरोना संकट के बीच सातवें फेज में पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सोमवार की सुबह सात बजे शुरू हो चुकी है. इस फेज में चुनाव आयोग ने फेयर एंड कोरोना संक्रमण फ्री चुनाव के लिए तमाम तैयारियां की है. मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के सारे उपाय भी किए गए हैं. खास गाइडलाइंस जारी की गई है. पहले जानिए सातवें चरण से जुड़ी खास बातें.

ममता बनर्जी की होमसीट पर भी वोटिंग

सातवें फेज में टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी की होम सीट भवानीपुर में भी मतदान हो रहा है. यहां टीएमसी के दिग्गज नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय मैदान हैं. इस बार ममता बनर्जी ने भवानीपुर की जगह नंदीग्राम सीट का रूख किया. हॉटसीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी को बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी टक्कर दे रहे हैं. नंदीग्राम में दूसरे फेज में मतदान हो चुका है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 LIVE 7 Phase Voting : आसनसोल में मतदानकर्मी की मौत, 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
एक नजर में सातवें चरण का मतदान

  • जिले: कोलकाता, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद और पश्चिमी बर्दवान

  • सीट: 34

  • मतदाता: 81.96 लाख

  • पुरुष: 42.07 लाख

  • महिला: 39.88 लाख

  • थर्ड जेंडर: 221

  • पोलिंग स्टेशन: 11,376

  • कुल कैंडिडेट: 268 (पुरुष: 231 और महिला: 37)

सातवें चरण में सबसे चर्चित कैंडिडेट

फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, रुद्रनील घोष, अशोक कुमार लाहिड़ी, जितेंद्र तिवारी, अग्निमित्रा पाल, आइशी घोष, आभास राय चौधरी, मोइनुल हक और आबु हेना

दो विधानसभा सीट पर 16 को वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में कोरोना संक्रमण से निपटने के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस फेज में केंद्रीय बलों की कुल 653 कंपनियों की तैनाती की गई है. पहले सातवें चरण में 36 सीटों पर मतदान होना था. मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर एक-एक प्रत्याशी की कोरोना संक्रमण से मौत की वजह से दोनों सीटों पर चुनाव 16 मई को होंगे. इस वजह से कैंडिडेट्स की संख्या 284 से घटकर 268 रह गई है.

Also Read: ‘भालो मानुष’ वाले राज्य में ‘बंगाली प्राइड’ पर खामोशी, सभी दलों ने बिगाड़ दी ‘भद्रलोक’ की छवि…
2 मई को रिजल्ट डे का सभी को इंतजार

सातवें चरण की वोटिंग के बाद आठवें और अंतिम फेज की वोटिंग 29 अप्रैल को होने वाली है. इसके बाद दो मई को रिजल्ट निकल जाएगा. अगर बंगाल चुनाव को देखें तो आठ फेज की वोटिंग के बाद रिजल्ट निकलने वाला है. सातों फेज के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ते गए. एक अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. बीजेपी और टीएमसी ने साफ किया है सरकार बनने के बाद कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. इन सबके बीच सातवें और आठवें चरण के बाद सभी को दो मई का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें