बंगाल में अब्बास सिद्दीकी ‘कंगाल’, चले थे सरकार बनाने और आज बेहद खराब हालत में ISF सुप्रीमो पीरजादा

Bengal Election Result 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बाद करीब एक महीने से जारी लोकतंत्र के महापर्व पर ब्रेक लग गया. अब दो मई को निकलने वाले चुनावी नतीजों का इंतजार है. इसके पहले पश्चिम बंगाल चुनाव से जुड़े कई एग्जिट पोल निकल चुके हैं, जिसमें टीएमसी-बीजेपी के सरकार बनाने के दावों की सच्चाई दिखती है. इस बार पश्चिम बंगाल से जुड़े कई एग्जिट पोल सामने आए हैं. सभी एग्जिट पोल में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है तो सबसे खराब हालत अब्बास सिद्दीकी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2021 12:51 PM

Bengal Election Result 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बाद करीब एक महीने से जारी लोकतंत्र के महापर्व पर ब्रेक लग गया. अब दो मई को निकलने वाले चुनावी नतीजों का इंतजार है. इसके पहले पश्चिम बंगाल चुनाव से जुड़े कई एग्जिट पोल निकल चुके हैं, जिसमें टीएमसी-बीजेपी के सरकार बनाने के दावों की सच्चाई दिखती है. इस बार पश्चिम बंगाल से जुड़े कई एग्जिट पोल सामने आए हैं. सभी एग्जिट पोल में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है तो सबसे खराब हालत अब्बास सिद्दीकी की है. पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने लेफ्ट और कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाया था और आज पश्चिम बंगाल चुनाव रिजल्ट के एग्जिट पोल में उनके गठबंधन की हालत सबसे खस्ता दिख रही है.

Also Read: BJP का प्लान-B और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी, ‍‍वर्कर्स को खाना और सिगरेट से परहेज की मिली सलाह
एग्जिट पोल्स में संयुक्त मोर्चा को सीट

  • एबीपी सीएनएक्स: 8 से 16

  • इंडिया टीवी: 12

  • टाइम्स नाउ सी वोटर: 19

  • सीएनएक्स रिपब्लिक: 16

  • पी-मार्क: 14

  • ईटीजी रिसर्च: 13

  • जन की बात: 6

  • आइपीएसओएस: 19

  • पोलस्ट्रैट: 15

  • पोल ऑफ पोल्स: 15

  • एनडीटीवी: 15

सौ सीटों पर पीरजादा सिद्दीकी का प्रभाव?

बंगाल चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के साथ मैदान में उतरे पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के बारे में माना जाता है कि उनका बंगाल की सौ विधानसभा सीटों पर प्रभाव है. फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने भी बंगाल चुनाव में बीजेपी और टीएमसी को हराने की बात की. लेकिन, अंतिम फेज आते-आते कांग्रेस पर भरोसा नहीं करने की बात भी कही. इसी बीच अंतिम फेज के बाद तमाम एग्जिट पोल्स में लेफ्ट समर्थित गठबंधन की हवा भी निकलती दिख रही है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 के आठवें चरण में सबसे कम 78.32 फीसदी मतदान
दो मई को बंगाल के विजेता का ऐलान

पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 292 सीटों पर मतदान हुआ है. दो सीटों (शमशेरगंज और जंगीपुर) पर 16 मई को मतदान होंगे. इससे पहले 2 मई को रिजल्ट डे है. इन सबके पहले बंगाल चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल में तीसरे मोर्चे की सच्चाई सामने आई. हालांकि, एग्जिट पोल अंतिम रिजल्ट नहीं होते हैं. बंगाल का विजेता कौन होगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको दो मई का इंतजार करना है. दो मई को विजेता का पता चल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version