पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 4 जिले की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे चक वोटिंग होगी. वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्ला भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों से कहा कि हम बंगाल के लोगों से अनुरोध करते हैं, जो भी आज अपने इलाके में वोट डालें. आपके मतदान से ही पश्चिम बंगाल का विकास निर्भर करता है.
इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राज्य के मतदाताओं से दूसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. अमित शाह ने बंगाल की जनता से कहा कि आपका एक वोट बंगाल में परिवर्तन की लहर ला सकता है. इसलिए वोट जरूर करें और बड़ी संख्या में वोट करें. उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि वो पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से आग्रह करते हैं कि वो बंगाल के गौरव को बहाल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें.
दूसरे फेज की वोटिंग की जरूरी जानकारियां
विधानसभा सीट: 30
दूसरे चरण में कुल मतदान केंद्र: 10,620
सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की कंपनियां: 697
मतदान का समय: सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक
उम्मीदवारों की संख्या : 171
मतदाताओं की संख्या : 75.94 लाख
Posted By- Aditi Singh