36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal Election 2021: चुनावी मौसम में बीरभूम में कोरोना ब्लास्ट, 461 नये केस, तीन की मौत

west bengal election 2021 Corona cases in Birbhum district 3 dead 461 Corona positive : चुनाव प्रचार के बीच जिले में एक दिन में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 461 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बीते 24 घण्टे में बीरभूम में कोरोना पीड़ितों की संख्या में बढ़त ने लोगों के माथे पर सिकन ला दी हैं. बीरभूम जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,541 पहुंच गयी है. अब तक 8690 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक जिले में मृतकों की संख्या 92 पहुंच गयी हैं. वर्तमान में जिले में सक्रिय कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 1712 है.

मुकेश तिवारी: बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीरभूम में चुनावी सरगर्मी जिस तेजी से बढ़ रही हैं, उसी तेजी के साथ जिले में कोरोना भी अपना पांव पसार रही हैं. राजनीतिक दलों की तरफ से धुआंधार चुनाव प्रचार किया जा रहा हैं, जिसमें कोई भी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. चुनावी प्रचार के साथ ही जिले में कोरोना का कहर जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह होने की आशंका हैं.

चुनाव प्रचार के बीच जिले में एक दिन में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 461 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बीते 24 घण्टे में बीरभूम में कोरोना पीड़ितों की संख्या में बढ़त ने लोगों के माथे पर सिकन ला दी हैं. बीरभूम जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,541 पहुंच गयी है. अब तक 8690 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक जिले में मृतकों की संख्या 92 पहुंच गयी हैं. वर्तमान में जिले में सक्रिय कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 1712 है.

Also Read: विधानसभा चुनाव 2021 LIVE : सेंट्रल फोर्स पर ममता के सवाल पर अमित शाह का पलटवार- ‘टीएमसी के भीतर शुरू हो गया है हार का फ्रस्टेशन’

बीरभूम जिले में पिछले 24 घंटों में मयूरेश्वर 1 ब्लॉक से 46 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जबिक मयूरेश्वर 2 ब्लॉक से एक भी रिपोर्ट नहीं मिली है. मुरारई 1 ब्लॉक से 72 ,मुरारई 2 ब्लॉक से 83 ,रामपुरहाट के 2 ब्लॉकों से क्रमश: 2 और 4 लोग, नलहाटी के दो ब्लॉक से 16 और 14 लोग, रामपुरहाट और नालहाटी नगर पालिका क्षेत्र से 51 और 20 लोग, सिउड़ी के दो खंडों से 9 और 2, खैराशोल में 5, दुबराजपुर में 5, राजनगर ब्लॉक में 13, मोहम्मद बाजार ब्लॉक में 5, सैंथिया में 30, बोलपुर में 35, लाभपुर में 35, सिउड़ी सदर अस्पताल रिपोर्ट के अनुसार 20, बोलपुर अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Also Read: WB Chunav 2021: चुनाव से पहले बीरभूम में अवैध रूप से बम बनाने के दौरान विस्फोट, एक घायल

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें