28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जंगीपुर और शमशेरगंज में विधानसभा सीटों पर 16 मई को होगा मतदान, उम्मीदवारों की मौत के बाद टल गया था चुनाव

Bengal Election 2021, Election commission issues new dates for Election in Jangipur And Shamsherganj Assembly seats: पश्चिम बंगाल के जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा में 16 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने जंगीपुर और शमशेरगंज में चुनाव की नयी तारीखों का एलान किया है. अब 16 मई को मतदान होगा. बता दें कि बंगाल में फिलहाल छठे चरण का मतदान चल रहा है, लेकिन पांचवें चरण के मतदान से पहले ही ही इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का कोरोना से निधन हो गया था.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा में 16 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने जंगीपुर और शमशेरगंज में चुनाव की नयी तारीखों का एलान किया है. अब 16 मई को मतदान होगा. बता दें कि बंगाल में फिलहाल छठे चरण का मतदान चल रहा है, लेकिन पांचवें चरण के मतदान से पहले ही ही इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का कोरोना से निधन हो गया था.

उम्मीदवारों के निधन के बाद जंगीपपर और शमशेरगंज विधानसभा सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने निर्देश जारी कर बताया था कि बंगाल की दो सीटों (शमशेरगंज और जंगीपुर) पर 13 मई को मतदान होगा. इन सीटों को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

पर इसके बाद ही संयुक्त मोर्चा की ओर से इस दिन मतदान नहीं कराये जाने का अनुरोध किया गया था. क्योंकि 13 मई को ईद है और संयुक्त मोर्चा का कहना था कि जंगीपुर और शमशेरगंज मुस्लिम बहुल इलाके हैं. इसलिए संयुक्तमोर्चा के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने अब 16 मई को मतदान कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

Also Read: उत्तर 24 परगना में TMC-BJP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, बमबाजी में एक घायल, CRPF पर फायरिंग का आरोप

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 26 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर पायेंगे. 27 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी. 29 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. 16 मई को मतदान होगा 21 मई को नतीजे आयेंगे.

गौरतलब है कि जंगीपुर विधानसभा सीट से आरएसपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी थी. जंगीपुर में सातवें चरण में चुनाव होना था. वहीं शमशेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रेजाउल हक उर्फ मंटु बिस्वास की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई थी. इसके बाद आयोग ने इन दोनों ही जगहों पर चुनाव स्थगित कर दिया था. शमशेरगंज में भी सातवें चरण में चुनाव होना था.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: वोटिंग के बीच बैरकपुर में बमबाजी, एक बच्चा सहित छह घायल

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें