28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bengal Election 2021: सांसद अर्जुन सिंह के बेटे पवन सिंह ने भाटापारा से किया पर्चा दाखिल

Bengal News in Hindi: भाजपा प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इधर, भाटपाड़ा से विधायक व भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह ने नामांकन से पूर्व बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के साथ मं‍दिर में जाकर पूजा-अर्चना की. फिर रैली के साथ बैरकपुर एसडीओ दफ्तर पहुंचे थे.

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा, नोआपाड़ा, खड़दह और नैहाटी के भाजपा प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इधर, भाटपाड़ा से विधायक व भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह ने नामांकन से पूर्व बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के साथ मं‍दिर में जाकर पूजा-अर्चना की. फिर रैली के साथ बैरकपुर एसडीओ दफ्तर पहुंचे थे.

इसी तरह नोआपाड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह अपने समर्थकों के साथ रैली करते हुए बैरकपुर एसडीओ दफ्तर पहुंचे थे और अपना नामांकन जमा दिया. नैहाटी और खड़दह से भाजपा प्रत्याशी फाल्गुनी पात्र व शीलभद्र दत्त ने भी नामांकन दाखिल किया. मौके पर शीलभद्र दत्त ने बैरकपुर की घटना को लेकर कहा कि तृणमूल को समझ में आ गयी है कि दमदम से लेकर बीजपुर तक एक भी सीट नहीं जीत पायेगी, जिस कारण तृणमूल के लोग हिंसा कर रहे हैं.

उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव एसडीओ दफ्तर में गुरुवार को भाजपा के चार प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. बनगांव दक्षिण केंद्र के प्रत्याशी स्वपन मजुमदार रैली के माध्यम से एसडीओ दफ्तर पहुंचे और नामांकन दाखिल किया. इसी तरह बागदा के प्रत्याशी विश्वजीत दास, बनगांव उत्तर के प्रत्याशी अशोक कीर्तनिया और गाइघाटा के प्रत्याशी सुब्रत ठाकुर भी रैली लेकर एसडीओ दफ्तर पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया.

इधर, उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिन्हा ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वह सुबह-सुबह हाबरा स्टेशन पहुंचे थे. फिर साधारण लोगों के साथ लाइन में लग कर टिकट लिया और दस बजे बनगांव-बारासात लोकल पकड़ कर बारासात स्टेशन पर उतरे. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बारासात डीएम कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. इधर, अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी तनुजा चक्रवर्ती ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

Also Read: Bengal Chunav 2021: विष्णुपुर में मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो, कहा – BJP की जीत से ‘सोनार बांग्ला’ बनेगा बंगाल

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें