ADR REPORT: चौथे फेज में 10 अप्रैल को वोटिंग, 118 कैंडिडेट्स कर्जदार, मैदान में 373 उम्मीदवार

ADR REPORT: बंगाल चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को होनी है. चौथे चरण में कुल 44 सीटों पर 373 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 32 प्रतिशत उम्मीदवार कर्ज में डूबे हैं. इसका खुलासा वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से हुआ है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी मैदान में 44 सीटों पर उतरे 373 उम्मीदवारों में 118 उम्मीदवारों पर कर्ज है. चुनाव में उतरे एक तिहाई उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 8:21 PM

ADR REPORT: बंगाल चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को होनी है. चौथे चरण में कुल 44 सीटों पर 373 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 32 प्रतिशत उम्मीदवार कर्ज में डूबे हैं. इसका खुलासा वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से हुआ है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी मैदान में 44 सीटों पर उतरे 373 उम्मीदवारों में 118 उम्मीदवारों पर कर्ज है. चुनाव में उतरे एक तिहाई उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है.

Also Read: Ground Report: हॉटसीट नंदीग्राम के अम्फान पीड़ित, टूटी छत, खोखले दावे और बूढ़ी आंखों में आज भी मदद का इंतजार…
चौथे चरण के टॉप-3 कर्जदार उम्मीदवार कौन हैं?

चौथे चरण में कुल उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा देनदारी घोषित करनेवाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों में तृणमूल कांग्रेस के दो और भाजपा के एक प्रत्याशी शामिल हैं. इनमें दक्षिण 24 परगना के कसबा से टीएमसी की टिकट पर कैंडिडेट जावेद अहमद खान और बेहला पूर्व से टीएमसी प्रत्याशी रत्ना चटर्जी हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर हावड़ा के शिवपुर सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार रथीन चक्रवर्ती हैं. जावेद अहमद की कुल संपत्ति 32 करोड़ से अधिक है, जबकि उन पर 41 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी है. रत्ना चटर्जी की कुल संपत्ति 12 करोड़ से ज्यादा है और छह करोड़ से अधिक कर्ज है. रथीन चक्रवर्ती की कुल संपत्ति 16 करोड़ से अधिक है, जबकि उन पर 5 करोड़ से ज्यादा कर्ज है.

Also Read: तीसरे फेज में BJP को 25 सीटें, कैलाश विजयवर्गीय का दावा- दो डिजिट नहीं पार कर सकेगी TMC
चौथे फेज में 5 जिले की 44 सीटों पर 10 को वोटिंग

जिले: हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, हुगली, अलीपुरदुआर, कूचबिहार

मतदान का दिन : 10 अप्रैल

कुल सीट : 44

कुल उम्मीदवार : 373

मतदान केंद्र : 15940

कुल मतदाता : 1,15,81,022

जिला : कूचबिहार (9 सीट)

मेखलीगंज, माथाभांगा, कूचबिहार उत्तर, कूचबिहार दक्षिण, सीतलकुची, सिताइ, दिनहाटा, नाटाबाड़ी, तूफानगंज.

जिला : अलीपुरदुआर (5 सीट )

कुमारग्राम, कालचीनी, अलीपुरदुआर, फलाकाटा, मदारीहाट.

जिला : दक्षिण 24 परगना (11 सीट)

सोनारपुर दक्षिण, भांगड़, कसबा, जादवपुर, सोनारपुर उ‍त्तर, टालीगंज, बेहला पूर्व, बेहला पश्चिम, महेशतला, बजबज, मटियाबुर्ज.

जिला : हावड़ा (9 सीट)

बाली, हावड़ा उत्तर, हावड़ा मध्य, शिवपुर, हावड़ा दक्षिण, सांकराइल, पांचला, उलबेरिया पूर्व, डोमजूर.

जिला : हुगली (10 सीट)

उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चुंचुड़ा, बालागढ़, पांडुआ, सप्तग्राम, चंडीतला.

Next Article

Exit mobile version