23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bengal Chunav 2021: ममता बनर्जी की धार्मिक श्रद्धा पर PM Modi का तंज, कहा- हम सीजनल श्रद्धा वाले लोग नहीं हैं

Bengal Chunav 2021, PM modi attack on Mamata Banerjee from rally at Jaynagar south 24 Pargana on Mamata Chandipath: पीएम मोदी ने दक्षिण 24 परगना की के जयनगर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वो ममता बनर्जी पर हमलवार रहे. चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी द्वारा किये जा रहे चंडी पाठ और अपना धर्म बताने वाले बयान पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि दीदी, ओ दीदी आप हमको जानती नहीं हो. हम सीजनल श्रद्धा वाले लोग नहीं हैं. हम अपनी आस्था और श्रद्धा पर हमेशा गर्व करने वाले लोग हैं.

पीएम मोदी ने दक्षिण 24 परगना की के जयनगर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वो ममता बनर्जी पर हमलवार रहे. चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी द्वारा किये जा रहे चंडी पाठ और अपना धर्म बताने वाले बयान पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि दीदी, ओ दीदी आप हमको जानती नहीं हो. हम सीजनल श्रद्धा वाले लोग नहीं हैं. हम अपनी आस्था और श्रद्धा पर हमेशा गर्व करने वाले लोग हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की समस्या क्या है, वो ये पूरा क्षेत्र जानता है, ये सुंदरबन का इलाका जानता है. बंगाल में घुसपैठ के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों को खुश करने के लिए दीदी बंगाल के लोगों को भूल गईं हैं. साथ ही ममता बनर्जी पर बंगाल के विकास को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां उन्नयन के नाम पर उन्होंने 10 साल में क्या किया, इसका ठोस जवाब दीदी के पास नहीं है.

तृणमूल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल की टोलाबाजी ने गरीब, मध्यमवर्ग, उद्यमी, सभी का जीना दुश्वार किया है. यहां घर बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. घर बनता है, तो उसमें कटमनी देनी पड़ती है.

Also Read: ममता के पहुंचते ही नंदीग्राम के बोयाल में भिड़े भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ता, TMC सुप्रीमो पर लगा हिंसा फैलाने का आरोप

स्कूल में बच्चों को बच्चों के एडमिशन के लिए कमिशन देना पड़ता है.जॉब की एप्लीकेशन में कटमनी देनी पड़ती है. होमलोन, एजुकेशन लोन, अस्पताल में एडमिशन, हर जगह कटमनी देना पड़ता है. इसके कारण गरीबों, पिछड़ों को इस स्थिति ने सबसे ज्यादा परेशान किया है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने बंगाल की जनता के लिए मुफ्त चावल भेजा था पर उसमें भी कमिशनखोरी हुई. केंद्र की योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में करोड़ों घर बने. बंगाल में केंद्र सरकार ने 30 लाख से ज्यादा घर, गरीबों के लिए स्वीकृत किए हैं. लेकिन कटमनी के कारण यहां अनेक गरीबों के घर अधूरे पड़े हैं.

टीएमसी सरकार की नीतियों का बहुत बड़ा नुकसान हमारे किसान भाई-बहनों ने उठाया है. दीदी की मनमानी की वजह से बंगाल के लाखों किसान, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैं. साथ ही कहा कि जैसे ही 2 मई को बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, तुरंत ही पीएम किसान योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बंगाल के प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 18,000 रू सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

Also Read: नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, भाजपा नेता बोले, बंगाल में जंगलराज

दीदी की सरकार ने सुंदरबन जैसे पर्यटन समृद्ध क्षेत्र को, यहां के द्वीपों का, यहां के तटों का विकास नहीं किया. पीएम मोदी ने कहा कि सोनार बांग्ला के लक्ष्य के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार यहां कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देगी.

Posted By: Pawan Singh

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें