27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal Assembly Election 2021: 2 मई-दीदी गयी !!! ब्रिगेड रैली से उत्साहित कैलाश विजयवर्गीय ने किया यह ट्वीट

‍Bengal Assembly Election 2021, Kailsah Vijayvargiya on Brigade Rally PM Modi : पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान रैली को संबोधित किया. बीजेपी नेताओं की माने तो यह एक अभूतपूर्व रैली रही. खुद पीएम मोदी ने मंच से रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई सारी रैलियां की है पर इतनी भीड़ और इतना उत्साह उन्हें ब्रिगेड मैदान पर ही दिखा है.

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान रैली को संबोधित किया. बीजेपी नेताओं की माने तो यह एक अभूतपूर्व रैली रही. खुद पीएम मोदी ने मंच से रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई सारी रैलियां की है पर इतनी भीड़ और इतना उत्साह उन्हें ब्रिगेड मैदान पर ही दिखा है.

रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर उत्साहित बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हमाल बोला है. उन्होंने लिखा है, 2 मई-दीदी गयी !!! कोलकाता का आज का माहौल बताता है कि पश्चिम बंगाल में आने वाला कल भाजपा का होगा.

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी. दरअसल, पीएम मोदी ने पेट्रोल प्राइस को लेकर ममता बनर्जी के प्रदर्शन पर निशाना साधा. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देख रहा था कि दीदी, कोलकाता की सड़कों पर स्कूटी चला रही थी. सभी लोग उस वक्त यही दुआ कर रहे थए कि दीदी की स्कूटी न गिरें.


Also Read: ‘आसोल पोरिबोर्तन’ के पीएम मोदी के नारे पर ममता का पलटवार, ‘पोरिबोर्तन’ तो दिल्ली में होगा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उस दिन तो स्कूटी नहीं गिरी, लेकिन ममता दीदी ने यह तय कर लिया है कि अपनी स्कूटी को नंदीग्राम में गिरा देंगी. पीएम का यह तंज ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने को लेकर था. बता दें कि ममता बनर्जी ने इस बार अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर के बजाय नंदीग्राम से लड़ने का फैसला किया था.

पीएम ने आसोल पोरिबोरतोन का मतलब बताया- पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का.

रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर उनके उस बयान के लिए निशाना साधा, जिसमें टीएमसी सुप्रीमो ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दैत्य और रावण करार दिया था. पीएम ने कहा कि दीदी को गुस्सा आ रहा है, क्योंकि उनका रिमोट कंट्रोल अब उनके पास नहीं रहा.

Also Read: Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम के संग्राम में बीजेपी के ममता के खिलाफ शुभेंदु को उतारने की वजह

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें