21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को 24 घंटे बंद का आह्वान

दुर्गापुर : कोलकाता नगर निगम तथा राज्य के 91 नगरपालिका के चुनाव में राज्य मशीनरी के दुरुपयोग तथा तृणमूल के आतंक के खिलाफ आगामी 30 अप्रैल को वामपंथी राजनीतिक शक्तियां राज्य में 24 घंटे की आम हड़ताल को सफल बनायेगी. यह दावा सोमवार को सिटी सेंटर स्थित सीटू कार्यालय में यूनियन के जिला सचिव व […]

दुर्गापुर : कोलकाता नगर निगम तथा राज्य के 91 नगरपालिका के चुनाव में राज्य मशीनरी के दुरुपयोग तथा तृणमूल के आतंक के खिलाफ आगामी 30 अप्रैल को वामपंथी राजनीतिक शक्तियां राज्य में 24 घंटे की आम हड़ताल को सफल बनायेगी. यह दावा सोमवार को सिटी सेंटर स्थित सीटू कार्यालय में यूनियन के जिला सचिव व पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने मीडिया के समक्ष किया.
श्री चौधरी ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव में 18 अप्रैल को तृणमूल कर्मियों ने पुलिस प्रशासन की मदद से जबरदस्त हिंसा तथा धांधली की. 25 अप्रैल को 91 नगरपालिका के चुनाव में तृणमूल ने पुलिस और अपराधियों की मदद से विरोधी दलों पर तांडव चलाया.
कटवा में एक कर्मी की हत्या कर दी गयी. दूसरा गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल में भरती है. तृणमूल की मास्केट वाहिनी ने मतदाताओं को डराया तथा वोट देने से रोका. आम जनता को सरकार के इस आतंक के प्रति जागरुक व गोलबंद करने के लिये 24 घंटों की हड़ताल वाम संगठनों ने बुलायी है. उन्होंने कहा कि मोटर व्हिकल बिल के खिलाफ इसी दिन केंद्रीय यूनियनों इंटक, एचएमएस, यूटीसीसी, यूटीसी, सीटू, एटक, बीएमएस आदि ने राष्ट्रीय स्तर पर बंद बुलाया है. राज्य की जनता ने परिवर्तन के नाम पर केंद्र व राज्य में सरकारें चुनी थी. उन्हें उम्मीद थी कि ये सरकारे राज्य व देश का विकास करेगी.
लेकिन साढ़े तीन साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी राज्य सरकार की नीति लोगों का समझ नहीं आ रही है. इनके राज्य में तृणमूल की गुटबाजी, सिंडिकेट, चिटफंड कंपनी का बोलबाला रहा है. विकास के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है.
कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है. प्रतिदिन कहीं न कहीं महिलाओं के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म की घटनाएं घट रही है. सिर्फ वाममोर्चा के समर्थकों पर ही नहीं, बल्कि अन्य दलों के समर्थक के साथ मारपीट हो रही है. इसके बाद सीटू नेता पंकज राय के नेतृत्व में एसबीएसटीसी बस पड़ाव से यूनियन समर्थकों ने हड़ताल के समर्थन में जुलूस निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें