7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चाय और अब देश बेच रहे हैं मोदी

आद्रा : पुरुलिया के तीन नगरपालिका चुनाव के लिये मंगलवार को सांसद सह सर्वभारतीय युवा तृणमूल के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी, सांसद डेरेक ओवराईम, इंद्रनील सेन, शांतिराम महतो ने चुनाव प्रचार किया. झलदा, पुरुलिया टेक्सी स्टैंड एवं रघुनाथपुर में चुनावी सभा की गयी. इस दौरान युवा तृणमूल के श्री बनर्जी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते […]

आद्रा : पुरुलिया के तीन नगरपालिका चुनाव के लिये मंगलवार को सांसद सह सर्वभारतीय युवा तृणमूल के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी, सांसद डेरेक ओवराईम, इंद्रनील सेन, शांतिराम महतो ने चुनाव प्रचार किया. झलदा, पुरुलिया टेक्सी स्टैंड एवं रघुनाथपुर में चुनावी सभा की गयी.
इस दौरान युवा तृणमूल के श्री बनर्जी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी पहले चाय बेचता था और अब देश बेच रहा है. कहा था कि देश का विकास होगा. सुशासन होगा, लेकिन सारे वादे झूठे साबित हो रहे हैं. भाजपा को वोट देने का मतलब देश को बेचना है. इसलिए भाजपा से दूर हो रहे. वैसे भी जनता भाजपा के असली रूप देख चुकी है.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
अंडाल. अंडाल साइथिया रेल मार्ग के सिदूली एवं उखड़ा वेस्ट केबिन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. अंडाल जीआरपी ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. मृतक का नाम जीवन डोम बताया गया वह जामबाद का रहने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें