Advertisement
सरकार जून तक कराये चुनाव
शक्ति प्रदर्शन : नगर निगम कार्यालय पर भाजपा कर्मियों ने दिखायी ताकत आसनसोल : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल मंडल के बैनर तले पार्टी कर्मियों व समर्थकों ने शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने निगम कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार […]
शक्ति प्रदर्शन : नगर निगम कार्यालय पर भाजपा कर्मियों ने दिखायी ताकत
आसनसोल : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल मंडल के बैनर तले पार्टी कर्मियों व समर्थकों ने शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने निगम कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को जाम कर दिया तथा प्रशासक के कक्ष समक्ष जोरदार नारेबाजी की.
वे यथाशीघ्र नगर निगम चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. स्थिति नियंत्रण के लिए कार्यालय परिसर में भरी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. मंडल अध्यक्ष भिखू ठाकुर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने म्यूनिसिपल इंजीनियर सुकुमार मुखर्जी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पार्टी कर्मी व समर्थक निगम कार्यालय के पास जमा हुये. इसके बाद नारे लगाते हुए कार्यालय परिसर में प्रवेश किया. कुछ देर तक ननारेबाजी करने के बाद परिसर में ही सभा की गयी. मंडल अध्यक्ष भिखू ठाकुर ने कहा कि बीते वर्ष हुए संसदीय चुनाव में नगर निगम के 50 वार्डो में से 45 वार्डो में भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली थी. दो माह बाद ही निगम बोर्ड की अवधि समाप्त हो गयी.
लेकिन राज्य सरकार ने बोर्ड का चुनाव कराने के बजाय प्रसासक की नियुक्ति कर दी. तृणमूल सरकार को पता था कि यदि समय पर नगर निगम का चुनाव करा दिया गया तो भाजपा एतिहासिक बढ़त हासिल कर सरकार गठित करेगी. इस कारण उसने चुनाव न कराने का निर्णय लिया.
तत्कालीन राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय कोर्ट में भी इस मामले को ले गयी. लेकिन राज्य सरकार ने चुनाव कराने से इंकार कर दिया. राज्य सरकार द्वारा बीते 10 माह से प्रशासक को सामने रख कर बोर्ड चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विस्तार के नाम पर इस वर्ष भी चुनाव नहीं कराया गया. हाइ कोर्ट ने इस मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा है.
जन प्रतिनिधियों के नहीं होने से नागरिकों को निगम स्तर की सुविधा नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि पहले से ही मंदी को ङोल रहे व्यवसायियों के लाइसेंस फी में वृद्धि कर उनके उपर अतिरिक्त बोझ लाद दिया गया है. गर्मी शुरू होने के बाद भी सभी वाडरे में पेयजल की पर्याप्त जलापूत्तर्ि नहीं हो रही है.
इससे ननागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन निगम प्रशासन को सौंपा जायेगा. इसमें जून तक नगर निगम का चुनाव कराने, गर्मी में सभी वार्डो में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति करने, सभी वार्डो की जजर्र सड़कों की मरम्मत, गंदगी तथा कूड़ेकी सफाई दुरुस्त करने तथा लाइसेंस फी में की गयी वृद्धि की अविलंब वापसी की मांग शामिल है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा.
निगम प्रशासक की अनुपस्थिति में श्री ठाकुर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने म्यूनिसिपल इंजीनियर श्री मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व करनेवालों में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एसएन लांबा, रामचंद्र यादव, सुधीर मोदी, दिलीप प्रसाद, राम अधिकारी, जिला सचिव विवेकानंद भट्टाचार्य, प्रशांत चक्रवर्ती, पवन सिंह, मदन चौबे, अनूप घोषाल, डॉ प्रमोद पाठक, सोना भद्र, सुदीप चौधरी, दीपक मधुकर, बासंती पासवान, तनुश्री त्रिवेदी, सुनील सिंह, आबिद दुसैन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement