Advertisement
जागरुक करने का बीड़ा उठाया
दुर्गापुर : दुर्गापुर सागर भांगा कॉलोनी के निवासी अच्युत मित्र (50) को दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी ने वीरभूम में सात दिवसीय मधुमेह जागरुकता अभियान के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वह दुर्गापुर से पैदल चलकर वीरभूम जिला के विभिन्न गांव के क्लब, स्कूलों में जाकर मधुमेह से होने वाली बीमारी से […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर सागर भांगा कॉलोनी के निवासी अच्युत मित्र (50) को दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी ने वीरभूम में सात दिवसीय मधुमेह जागरुकता अभियान के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वह दुर्गापुर से पैदल चलकर वीरभूम जिला के विभिन्न गांव के क्लब, स्कूलों में जाकर मधुमेह से होने वाली बीमारी से लोगों को जागरुक करेंगे. मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि देश में मधुमेह रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है.
इसकी रोकथाम जरूरी है. इसके जागरुकता जरूरी है. इसका सीधा असर लोगों के हृदय, किडनी और आंखों पर पड़ता है. इस कारण आयु कम हो जाती है. इससे बचने के लिये नियमित व्यायाम जरूरी है. समय पर भोजन करना होगा. फास्ट फूड के सेवन से बचना चाहिये. प्रदूषण से भी खुद को बचाना होगा. ए मित्र ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को मधुमेह से होने वाली बीमारी से जागरुक करना है. वीरभूम की यात्र के बाद वे बांकुड़ा जायेंगे.
लापता बालक मिला स्टेशन के पास
दुर्गापुर. माया बाजार सुकांतपल्ली के विक्रम राम के लापता दस वर्षीय पुत्र आकाश राम को कोकओवेन थाना पुलिस ने दुर्गापुर स्टेशन के समीप से बरामद कर डीटीपीएस फांड़ी के माध्यम से उसके माता पिता को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह विक्रम राम का पुत्र आकाश राम घर से लापता हो गया. घरवालों ने काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चलने पर फाड़ी को सूचित किया. फांड़ी पुलिस ने शहर के सभी थानों को सूचित किया.
पुलिस को खबर मिली कि एक लड़का स्टेशन के समीप रो रहा है. पुलिस वहां पहुंची और उसे बरामद कर डीटीपीएस फांड़ी पुलिस को सौंप दिया. फांड़ी ने उसे विक्रम राम और सुमित्र राम के हाथों सौंप दिया. सुमित्र राम ने कहा कि उनका बेटा स्थानीय स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ायी करता है. बेटे को पाकर मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement