14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलेबस में आसनसोल शहर

आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के स्टूडेंट्स अब आसनसोल सहित देश भर के उन तमाम शहरों का स्टडी करेंगे, जिनकी आबादी 10 लाख से अधिक की है. इसके साथ ही सीबीएसइ स्कूलों में उन राज्यों की भी पढ़ाई होगी, जहां का जेंडर रेसियो सबसे अधिक और सबसे कम है. सीबीएसइ ने इसकी […]

आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के स्टूडेंट्स अब आसनसोल सहित देश भर के उन तमाम शहरों का स्टडी करेंगे, जिनकी आबादी 10 लाख से अधिक की है. इसके साथ ही सीबीएसइ स्कूलों में उन राज्यों की भी पढ़ाई होगी, जहां का जेंडर रेसियो सबसे अधिक और सबसे कम है.
सीबीएसइ ने इसकी जानकारी सभी संबद्ध स्कूलों के पास भेज दी है. इसकी पढ़ाई 11वीं और 12 वीं के स्कूलों में होगी. सूत्रों ने बताया कि अब प्लस टू में ज्योग्राफी विषय में पॉपुलेशन विषय को समाप्त कर दिया गया है. ज्ञात हो कि सीबीएसइ प्लस टू स्कूलों में ज्योग्राफी विषय में 2001-2011 पॉपुलेशन की पढ़ाई करायी जा रही थी. इसके अंतर्गत छात्र हर स्टेट के अलग-अलग पॉपुलेशन की पढ़ाई करते थे. इसके साथ ही वर्ष 2011 के अब देश भर के 53 मेट्रोपोलिटन सिटीज की भी सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी.
एसए-वन से नया पैटर्न
सीबीएसइ ने इस नये पैटर्न को सितंबर में होनेवाले एसए-वन की परीक्षा से ही शुरू करने का निर्देश दिया है. इसी सिलेबस के आधार पर अब स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू की गयी है. एसए-वन की परीक्षा से छात्रों को सही जानकारी मिल जायेगी. इस पैटर्न को लेकर सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को निर्देश जारी किया है.
सीबीएसइ की ओर से प्रश्न पत्र भी तैयार कर स्कूलों को भेजा जायेगा, जिससे स्कूल 2016 बोर्ड के प्री बोर्ड की परीक्षा इसी पैटर्न पर ले सकेंगे. सीबीएसइ के ऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने कहा कि सीबीएसइ ने समय के साथ पैटर्न में चेंज किया है. अभी जानकारी मिलने से छात्रों और स्कूल को पैटर्न को जानने का मौका मिलेगा. एसए-वन भी इसी पैटर्न पर होगा, तो छात्रों को समय रहते जानकारी मिल जायेगी.
इकोनॉमिक्स में 15 अंकों का ओटबा से प्रश्न
प्लस टू लेवल पर इकोनॉमिक्स में भी मार्क्‍स में कई तरह के चेंज किये गये हैं. वर्ष 2014 तक करेंट चैलेंज इकोनॉमिक्स में 10 अंकों के ओटबा से प्रश्न आते थे, लेकिन अब इसमें 15 अंक के ओटबा के प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं बायोलॉजी के अंकों के वितरण में भी चेंज किया गया है. बायोलॉजी में पहले 10 अंकों के डायवर्सिटी इन लिविंग ऑर्गेनिज्म से प्रश्न आते थे, पर अब अंक कम कर सात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें